Patna New : छठ के दिन करगिल चौक से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर नहीं चलेंगे वाहन

छठ को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है, जो सात नवंबर की दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक और आठ नवंबर को सुबह दो बजे से आठ बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान करगिल चौक से दीदारगंज तक वाहन नहीं चलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 2:04 AM
an image

संवाददाता, पटना : छठ को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है, जो सात नवंबर की दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक और आठ नवंबर को सुबह दो बजे से आठ बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान करगिल चौक से दीदारगंज तक वाहन नहीं चलेंगे. साथ ही अशोक राजपथ के सभी इंट्री प्वाइंट भी बंद रहेंगे. सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज व सायंस कॉलेज में पार्किंग के लिए व्रतियों के वाहन जायेंगे. वहीं, करगिल चौक से शाहपुर तक सिर्फ व्रतियों के वाहन चलेंगे. सात नवंबर को दोपहर दो बजे से शाम के 5:30 बजे तक और आठ नवंबर को सुबह तीन बजे से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ की तरफ वाहन नहीं चलेंगे़

गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले व्यावसायिक वाहनों की व्यवस्था

01. सात नवंबर की दोपहर 12 बजे से आठ नवंबर की सुबह 10 बजे तक तक गायघाट पुल के नीचे तक टेंपु और अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी. इस अवधि में अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाली व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आयेंगे और धनुकी मोड़/बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आयेंगे. इसी तरह गायघाट पुल के नीचे से चलने वाले ऑटो व व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी गोड़ से पुराना बाइपास होते हुए गांधी मैदान सहित अन्य जगहों पर जायेंगे. गांधी मैदान की ओर से गायघाट/अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन एग्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाइपास, अगमकुआं से बाइपास थाना तक जायेंगी. साथ ही इस दौरान सुदर्शन पथ में व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. 02. बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर आरओबी से व्यावसायिक वाहन प्रवेश नहीं करेंगे. 03. न्यू बाइपास, करमलीचक मोड़ से पटना सिटी में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. 04. दीदारगंज से अशोक राजपथ सिर्फ छठव्रती के वाहन जायेंगे.

जेपी सेतु की यातायात व्यवस्था

जेपी सेतु पर सात नवंबर को दोपहर दो बजे से शाम 7:30 बजे तक सोनपुर/छपरा से पटना की ओर वाहन नहीं आयेंगे, जबकि आठ नवंबर को सुबह तीन से छह बजे तक जेपी सेतु पर किसी भी तरफ से वाहन नहीं चलेंगे. जेपी सेतु से पटना की ओर आने वाले वाहनों को गंगापथ पर नीचे नहीं आने दिया जायेगा. सभी वाहनों को सीधे जेपी सेतु के एप्रोच पथ से अशोक राजपथ की ओर मोड़ दिया जायेगा.

अटल पथ की व्यवस्था

सात नवंबर को सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक और आठ नवंबर को सुबह दो बजे से नौ बजे दिन तक अटल पथ से जेपी सेतु व सोनपुर की ओर वाहन नहीं चलेंगे. अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ वाहन नहीं चलेंगे.व्रतियों के वाहन दोपहर 3:30 बजे तक जेपी सेतु पूर्वी घाट तक जा सकेंगे. इसके बाद घाट पर आने वाले वाहनों की पार्किंग अटल पथ के पश्चिमी लेन में होगी.

छठ घाटों पर वाहनों के आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था

पाटीपुल घाट / दीघा घाट / शिवा घाट / मीनार घाट :

इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश और निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा.

गेट नंबर -93 (दीघा) :

इस घाट पर आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं के वाहन गेट नं. -93 से प्रवेश होगा और निकास गेट नं-92 से होगा. गेट नं-93 से वाहनों के प्रवेश बंद होने के बाद ही गेट नं-93 से वाहनों का निकास होगा.

गेट नं-88 और 83 घाट:

इन घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगापथ के अंडरपास से जा सकते हैं.

जेपी गंगापथ :

जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक दोनों पलैंक में वाहन नहीं चलेंगे.

कुर्जी घाट :

इस घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश करेंगे.

पहलवान घाट/बांसघाट :

इस घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर जेपी गंगापथ अंडरपास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जायेंगे.

कलेक्ट्रिएट घाट/महेंद्रू घाट :

इस घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने गंगापथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे या फिर गांधी मैदान के अंदर वाहनों को पार्क कर घाट तब जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version