कई रूटों पर नहीं चलेंगे वाहन

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण समाप्त होने के बाद आज एएन कॉलेज (स्ट्रांग रूम) में मतगणना होनी है. इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 12:24 AM

संवाददाता, पटना

लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण समाप्त होने के बाद आज एएन कॉलेज (स्ट्रांग रूम) में मतगणना होनी है. इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कई रूटों के मार्ग परिवर्तित रहेंगे. अगर आप एएन कॉलेज के आसपास जा रहे हैं, तो परिवर्तित मार्गों का इस्तेमाल कर जा सकते हैं. मतगणना को लेकर बोरिंग रोड के कई रूटों पर आज वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगी. यह व्यवस्था मतगणना खत्म होने तक रहेगी. मतगणना को देखते हुए अहले सुबह से मतगणना समाप्त होने तक मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग से एएन कॉलेज पानी टंकी तक का रास्ता कल बंद रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या मोड़, एएन कॉलेज और पानी टंकी मोड़ की तरफ सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इन मार्गों पर सामान्य वाहनों को छोड़ केवल इमरजेंसी और चुनाव कार्यों में लगे कर्मियों के वाहन आ जा सकेंगे.

इन मार्गों पर डायवर्ट रहेंगी गाड़ियां : बोरिंग रोड जाने वाले लोग बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बोरिंग कैनाल रोड से राजापुर पुल तक के मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आने वाले सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन पाटलिपुत्र गोलंबर तक होगा. इसके अलावा सांईं मंदिर मोड़ से राजीवनगर आरओबी के नीचे (अटल पथ) से जा सकेंगे. वहीं कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों का परिचालन कुर्जी मोड़ से राजापुर से बोरिंग कैनाल रोड से बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग (बेली रोड) तक होगा.

पाटलिपुत्र गोलंबर से पानी टंकी मोड़ तक नहीं चलेंगे व्यावसायिक वाहन : राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली चौक तक, बोरिंग रोड चौराहा से बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक और पाटलिपुत्र गोलंबर से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा शिवपुरी आरओबी के नीचे (अटल पथ) से एएन कॉलेज पटना (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा. काउंटिंग एजेंट के वाहन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा की ओर नहीं आयेंगे. ये वाहन आर ब्लॉक चौराहा नीचे से अटल पथ होते हुए एएन कॉलेज के पीछे तक आयेंगे और अटल पथ पर किनारे फ्लैंक में अपना वाहन पार्क करेंगे. इसके बाद वहां काउंटिंग एजेंट पानी टंकी मोड़ होते हुए पैदल एएन कॉलेज तक आयेंगे. इसी प्रकार मतगणना अभिकर्ता के वाहन पाटलिपुत्र गोलंबर से बोरिंग रोड में नहीं आयेंगे. इन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सहयोग हॉस्पिटल पाटिलपुत्र के खाली मैदान में की जायेगी. प्रत्याशियों के वाहन बोरिंग रोड में तपस्या मोड़ तक आयेंगे. तपस्या मोड़ से इन वाहनों को सहदेव महतो मार्ग में पार्क कराया जायेगा. बोरिंग रोड के आसपास रूट में बदलाव पटना. एएन कॉलेज में मंगलवार को दो लोकसभा सीटों पटना साहिब व पाटलिपुत्र चुनाव का मतगणना की तैयारी पूरी हो गयी है. इसे लेकर सोमवार से ही एएन कॉलेज व उसके आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान हर प्वाइंट पर लगाये गये हैं. बोरिंग रोड में वैसे तमाम लिंक रोड के कोने पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है, जहां से वाहन बोरिंग रोड एएन कॉलेज की ओर आ सकते हैं. एएन कालेज में श्रीकृष्णापुरी थाना भी है. मतगणना स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश को सौंपी गयी है. साथ ही कई डीएसपी व थानाध्यक्षों को भी लगाया गया है. मतगणना स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version