पटना जंक्शन, अंटाघाट, हथुआ मार्केट में वेंडरों को मिलेगी जगह
पटना नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्डों में वार्ड स्तर पर वेंडिंग जोन बनेगा.
संवाददाता, पटना
पटना नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्डों में वार्ड स्तर पर वेंडिंग जोन बनेगा. वेंडिंग जोन में वेंडरों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जगह उपलब्ध करायी जायेगी. पटना जंक्शन, अंटाघाट, हथुआ मार्केट को व्यवस्थित कर वेंडर के लिए स्थल को मार्किंग कर व्यवस्थित किया जायेगा. बेली रोड में सुबह पांच से नौ बजे व शाम में सात से 10 बजे तक फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान लगायेंगे. ब्लैक टॉप पर दुकानें लगाने पर रोक रहेगी. शहर में खुले में मांस-मछली की बिक्री करने पर कार्रवाई होगी. पटना नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने की. बैठक में नगर निगम के अधिकारियों के साथ फुटपाथी विक्रेता व विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हुए. शहर में वेंडरों को व्यवस्थित किये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. खुले में मांस-मछली की बिक्री पर कार्रवाई नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख मार्केट पटना जंक्शन, अंटाघाट, हथुआ मार्केट को व्यवस्थित कर उन जगहों पर स्थल को मार्किंग कर वेंडरों को व्यवस्थित किया जाएगा. जेपी गंगा पथ के किनारे क्रिकेट के मैदान के पास वेडिंग जोन बनाये जायेंगे. वहां वेंडरों के लिए फूड फेस्ट का विशेष आयोजन होगा. नगर आयुक्त ने मांस-मछली के कारोबार करनेवाले वेंडरों को कहा कि किसी भी सूरत में खुले में मांस-मछली नहीं बेचना है. खुले में मांस-मछली बेचने पर पटना नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना लगाया जायेगा. लॉटरी के जरिये उपलब्ध होगी जगह बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के सभी वेडिंग जोन व वेंडरों को वार्ड स्तर पर स्थान चिह्नित कर दिया जायेगा. निगम के सभी वेडिंग जोन में वेंडरों को लॉटरी सिस्टम से जगह उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने फुटपाथी विक्रेताओं को बेली रोड में ब्लैक टॉप पर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया. बेली रोड में सुबह पांच से नौ व शाम सात से 10 बजे तक दुकान लगाने की बात कही. इससे ट्रैफिक समस्या नहीं होगी. बैठक में मॉनसून व जलनिकासी की तैयारी से अवगत कराया गया. जीपीओ के सामने स्टेशन व जीपीओ के आसपास के वेंडरों को जगह उपलब्ध करायी जायेगी. नाले से हटेगा अतिक्रमण
नगर आयुक्त ने वेंडरों को निर्देश दिया कि नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जा रहा है. दुकानदार इसमें सहयोग करें. बैठक में संयुक्त नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रैफिक डीएसपी, फुटपाथी दुकानदार संघ के प्रतिनिधि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है