मेडिकल कॉलेजों में 127 सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टरों के प्रमाणपत्रों की जांच पूरी

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित कुल 127 असिस्टेंट प्रोफेसर के प्रमाण पत्रों की जांच का काम मंगलवार को समाप्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:34 AM

संवाददाता, पटना राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों के 15 सुपर स्पेशलिटी विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित कुल 127 असिस्टेंट प्रोफेसर के प्रमाण पत्रों की जांच का काम मंगलवार को समाप्त हो गया है. सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को कुल 220 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की अनुशंसा भेजी गयी थी. जिन विभागों के लिए सरकार द्वारा अनुशंसा भेजी गयी थी उसमें कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, नियोनेटोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, शिशु सर्जरी, यूरोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, वाइरोलॉजी, गाइनीकोलॉजिकल आंकोलॉजी, मेडिकल आंकोलॉजी, सर्जिकल आंकोलॉजी और प्रीवेंटिव आंकोलॉजी विभाग शामिल हैं. इधर बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच पूरी कर ली है. इसमें कार्डियोथोरेसिक सर्जरी में दो, कार्डियोलॉजी में 17, न्यूरो सर्जरी विभाग में 22, न्यूरोलॉजी में आठ, नेफ्रोलॉजी विभाग में 15, इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में तीन, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में सात, नियोनेटोलॉजी विभाग में पांच, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 26. शिशु सर्जरी विभाग में तीन, यूरोलॉजी विभाग में छह, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में चार, गाइनीकोलॉजिकल आंकोलॉजी विभाग में एक, मेडिकल आंकोलॉजी विभाग में दो, सर्जिकल अंकोलॉजी विभाग में चार असिस्टेंट प्रोफेसरों की नयी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version