बजट से पहले बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, विजय सिन्हा ने विपक्ष को बताया विकास का दुश्मन

Video: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि यह बजट 21वीं सदी का विकसित भारत का बजट होगा.

By Ashish Jha | January 31, 2025 12:01 PM
an image
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-31-at-11.35.50-AM.mp4

Video: पटना. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आने वाले केंद्रीय बजट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह बजट 21वीं सदी का विकसित भारत का बजट होगा. यह बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मां भारती के संतानों के हित में गरीब, किसान, युवाओं का होगा और गरीब महिलाओं के हित में होगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के संकल्प को सरकार साकार करेगी. तेजस्वी यादव के बिहार विधानसभा में टिकट देने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार की मानसिकता से टिकट बेचने वाले लोग हैं वो लोग खुल कर पहले यह संकल्प ले, जनता को विश्वास दिलाए कि भ्रष्टाचार अपराध से बिहार को मुक्त करेंगे. रोजगार और विकास पर चर्चा करेंगे. तभी जनता विश्वास करेगी. ये लोग रोजगार और विकास के दुश्मन हैं. अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक हैं.

Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था

Exit mobile version