जदयू नेता का बोतल लेकर नाचते हुए वीडियो वायरल, पार्टी ने पद से हटाया, तेजस्वी ने की गिरफ्तारी की मांग
यूवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव का बोतल लेकर नाचते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी पद से हटा दिया है. आरजेडी ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन पार्टी कार्यकर्ता द्वारा किये जाने को लेकर मामला गरमा गया था. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.
पटना : युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव का बोतल लेकर नाचते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी पद से हटा दिया है. आरजेडी ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद बिहार में शराबबंदी कानून का उल्लंघन पार्टी कार्यकर्ता द्वारा किये जाने को लेकर मामला गरमा गया था. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है.
आरजेडी नेता तेजस्वी ने की गिरफ्तारी की मांग
आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बताये जा रहे व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने आरजेडी के ट्विटर हैंडल पर अपलोड वीडियो को री-ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये शख्स अगर गिरफ्तार नहीं होता, तो इसका अर्थ होगा कि सरकार स्वयं कानून का उल्लंघन करा रही है. मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति बोतल के साथ नाच रहा है. व्यक्ति के हाथ में बोतल शराब की बतायी जा रही है. साथ में कुछ और युवक बैठे हुए हैं.
पार्टी पद से हटाया गया
शराब पीते युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव का वीडियो वायरल होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कार्रवाई करते हुए कहा है कि उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने की भी अनुशंसा की जायेगी. मालूम हो कि विशाल गौरव को 16 मार्च, 2020 को युवा जदयू का उपाध्यक्ष बनाया गया था. विशाल गौरव के हाथ में बोतल का वीडियो वायरल होने के बाद बताया जाता है कि एक कमरे में शराब की पार्टी चल रही है और वह शराब की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं. इस पार्टी में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं.