Loading election data...

Video : पटना में बीच सड़क पर दो साल की बच्ची को छोड़कर भाग निकले महिला-पुरुष, जानिए क्या है मामला

पटना कोतवाली थाना के एसआई ने बताया कि सूचना मिली है कि पति-पत्नी झगड़ा कर के बच्चे को छोड़ दिया है और दोनों वहां से भाग गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की माता-पिता की हम लोग खोजबीन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 6:55 PM

पटना. कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास दो साल की बच्ची को छोड़ एक महिला और पुरुष मौके से फरार हो गये. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़े थे. दोनों के बीच पहले खूब तू-तू-मैं-मैं हुई और फिर वो बच्ची को बीच सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गये. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

सारी घटना सीसीटीवी में कैद 

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना के फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी गोद में बच्ची को लिए हुए है और उसके साथ एक पुरुष भी है. दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ही टहलते टहलते एक जगह पर खड़े हो जाते हैं. जहां महिला बच्ची को सड़क पर रख कर वहां से भाग जाती है. महिला के साथ ही पुरुष भी दौड़ कर मौके से फरार हो जाता है.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1596852781171675138
होटल कर्मचारी ने पुलिस को घटना की दी जानकारी 

सड़क पर हो रही इस पूरी घटना को एक होटल कर्मचारी देख रहा था. महिला और पुरुष के मौके पर से चले जाने के बाद बच्ची को सड़क पर पड़ा देख होटल कर्मचारी को दया आ गई. इसके बाद उसने उस बच्ची को अपनी गोद में लिया और फिर खाना खिलाया. इसके बाद होटल कर्मचारी ने कोतवाली थाना पुलिस को फोन किया और बच्ची की बारे में जानकारी दी.

Also Read: IRCTC: पटना से रांची अब बस इतने घंटे में होगा तय, नया रूट बनकर तैयार, 64 km का सफर है बेहद रोमांचक
बच्ची की माता पिता की हो रही खोज 

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया. अभी बच्ची पुलिस के पास है. बच्चे को लाने गए कोतवाली थाना के एसआई ने बताया कि सूचना मिली है कि पति-पत्नी झगड़ा कर के बच्चे को छोड़ दिया है और दोनों वहां से भाग गए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की माता-पिता की हम लोग खोजबीन करेंगे. बच्चे जिनके साथ में थे वे कौन है माता-पिता या फिर कोई और इसके बारे में पता लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version