Video: ‘अब तो हर दिन कोई दिल्ली से कूदकर आएगा’, पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने उठाये सवाल

Video Tejashwi Yadav: 24 फरवरी को पीएम मोदी के बिहार दौरा प्रस्तावित होने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव नजदीक है. इसलिए आ रहे हैं. पीएम को बिहार के विकास से कोई लेनादेना नहीं है.

By Paritosh Shahi | January 25, 2025 5:12 PM

Video Tejashwi Yadav: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है इसलिए बिहार और बिहार के लोगों की पीएम को याद आ रही है. उनके आने का कोई विशेष मतलब नहीं है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पटना में बिहार कृषि विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आएंगे. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित भागलपुर दौरे की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. शिवराज सिंह चौहान ने बताया की कि पीएम मोदी के दौरे के दौरान किसान सम्मान निधि की अगली किस्त भी जारी की जाएगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-25-at-4.13.34-PM.mp4

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पूछा कि पीएम मोदी बिहार आकर सौगात देने वाले हैं. पीएम के दौरे पर आपका क्या कहना है? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, “अब बिहार में चुनाव आ रहा है. इसलिए बिहार से स्नेह बढ़ रहा है. हर दो दिन पर कोई न कोई दिल्ली से कूद-कूदकर बिहार आएगा. इन लोगों को बिहार के तरक्की और विकास से कोई मतलब नहीं है. चुनाव से मतलब है. सत्ता से मतलब है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है. विशेष पैकेज क्यों नहीं दिया जा रहा है. चुनाव आएगा तो बड़ी-बड़ी बातें होंगी. फिर सब भूल जायेंगे. ये लोग बाद जुमला फेंकते हैं. झूठा आश्वासन देने वाले लोग हैं.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजद प्रवक्ता ने भी साधा था निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “पीएम मोदी ने पहले जो वादा किया था, वह सब जुमला साबित हुआ है. बिहार की जनता ने देखा है कि उनको किस तरह धोखा मिला है. वो पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा तक नहीं दिला पाएं. बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिए. अगर उनको बिहार से बहुत प्रेम है, तो राज्य को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देते. अब पूरा केंद्रीय मंत्रिमंडल और भाजपा शासित राज्यों की सरकारें बिहार में ही कैंप करेंगी. अब जनता इन लोगों पर भरोसा नहीं कर सकती. जनता को इन्होंने धोखा दिया है और बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इसलिए पीएम मोदी को इस बार खाली हाथ लौटना पड़ेगा.”

इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी को बिहार में गुलजार रहेगा मौसम, सिर्फ 3 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version