विप चुनाव: जदयू ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची, 3 महिलाओं को बनाया उम्मीदवार, 9 पुराने चेहरों पर भरोसा
विधान परिषद चुनाव में महिलाओं का 100 फीसदी वोट मिलेगा. एनडीए के सभी 24 उम्मीदवारों की जीत होगी. इस बार चौथे पंचायत चुनाव में भी महिलाओं की बेहतर हिस्सेदारी रही.
पटना. जदयू ने विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोर्ट की 24 सीटों के चुनाव के लिए अपने सभी 11 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि आगामी विधान परिषद चुनाव में महिलाओं का 100 फीसदी वोट मिलेगा. एनडीए के सभी 24 उम्मीदवारों की जीत होगी. इस बार चौथे पंचायत चुनाव में भी महिलाओं की बेहतर हिस्सेदारी रही.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशानिर्देश से महिला सशक्तीकरण को लेकर हुए कामकाज का असर दिखने लगा है. इसलिए महिलाओं का समर्थन भी मिल रहा है. यूपी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पार्टी ने अपने जनाधार वाले क्षेत्रों में चुनाव लड़ा है. वहां अपने समर्थकों के अलावा वोट पाने वालों की जीत हो सकती है. वहीं, पंजाब चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के बारे में पूर्व सीएम ने गलत बयान दिया था. उसका असर दिख सकता है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू ने इस सूची में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को शामिल किया है. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार समाज के सभी वर्गों के लिए पार्टी काम कर रही है. वहीं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में भी महिलाओं का बड़ा योगदान होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि विधान परिषद चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यकों का सहयोग मिलेगा.
Also Read: Bihar: पूर्व थानेदार और प्रधान लिपिक के यहां रेड, करोड़पति निकले जिला कल्याण कार्यालय में तैनात बड़ा बाबू
तीन महिलाओं को बनाया उम्मीदवार, नौ पुराने चेहरों को जगह
इस सूची में नौ पुराने चेहरे हैं, जबकि दो नये चेहरों को भी जगह मिली है. पुराने चेहरों में से सात विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं.
नामांकन प्रक्रिया आज से
विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए बुधवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू होगा. नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च है. इधर चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मंगलवार को सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव संंबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गयी.
क्षेत्र —— उम्मीदवार
-
पटना —— वाल्मीकि सिंह
-
भागलपुर एवं बांका —— विजय कु सिंह
-
सीतामढ़ी-शिवहर —— रेखा कुमारी
-
नालंदा —— रीना देवी
-
गया-जहानाबाद-अरवल —— मनोरमा देवी
-
नवादा —— सलमान रागिब
-
भोजपुर-बक्सर —— राधा चरण साह
-
मधुबनी —— विनोद कु सिंह
-
पश्चिम चंपारण —— राजेश राम
-
मुजफ्फरपुर दिनेश कु सिंह
-
मुंगेर-जमुई-लखीसराय संजय प्रसाद