विद्यापति स्मारक बिस्फी का 19.90 करोड़ से होगा विकास
बिहार के मधुबनी जिला में स्थित विद्यापति स्मारक बिस्फी का विकास किये जाने को लेकर पर्यटन विभाग की 19.90 करोड़ रुपये से अधिक की योजना को तकनीकी अनुमोदन मिल गया है.
संवाददाता, पटना
बिहार के मधुबनी जिला में स्थित विद्यापति स्मारक बिस्फी का विकास किये जाने को लेकर पर्यटन विभाग की 19.90 करोड़ रुपये से अधिक की योजना को तकनीकी अनुमोदन मिल गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय स्थायी वित्त समिति की बैठक में इसकी मंजूरी मिली. इस योजना के अंतर्गत कैंपस का विकास, मेमोरियल भवन, कैफटेरिया, म्यूजियम और पुस्तकालय, प्रवेश द्वार व पार्किंग बनाया जायेगा. योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जायेगा. योजना को 24 माह में पूर्ण किये जाने की संभावना है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा एवं विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के आग्रह पर बनने वाले बिस्फी विद्यापति स्मारक से मधुबनी क्षेत्र का विकास होगा तथा पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है