21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भ्रष्ट अधिकारी पर निगरानी का शिकंजा, बक्सर के कृषि पदाधिकारी के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

बक्सर के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के अलग अलग ठिकानों पर निगरानी विभाग द्वारा सुबह से छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.

बिहार के बक्सर में निगरानी विभाग ने एक बार फिर से एक भ्रष्ट पदाधिकारी पर शिकंजा कसा है. विभाग की टीम कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. निगरानी द्वारा यह कर्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. बक्सर के साथ ही निगरानी की छापेमारी बक्सर में भी चल रही है.

आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही छापेमारी

अब तक सामने आयी जानकारी के अनुसार छापेमारी की यह कार्रवाई सुबह से चल रही है. इस कार्रवाई में अधिकारी के घर से कैश और जमीन के कई जमीन दस्तावेज जब्त किए गए हैं. वहीं मामले इन निगरानी के डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है. पदाधिकारी मनोज कुमार पर आय से 90 लाख अधिक की संपत्ति होने का केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

Also Read: देश की दोनों बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों को बिहार में नहीं मिल रहा अध्यक्ष, सता रही है समीकरण की चिंता

मुंबई में भी है मनोज कुमार का फ्लैट

छापेमारी में बरामद अधिकांश जमीन के कागजात वैशाली और सारण जिले के हैं. छापेमारी का दौर अभी भी जारी है. साथ ही बरामद कागजात की भी जांच की जा रही है. इसके साथ ही मुंबई में भी आरोपी के फ्लैट होने की जानकारी मिल रही है. अभी चल रही छापेमारी में और भी संपत्ति की जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. आरोपी पदाधिकारी मनोज कुमार के गिरफ़्तारी की भी सूचना मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें