25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार की सूचना देने पर अब दिया जाएगा इनाम, मिलेगा दोषी के अवैध कमाई का दो फीसदी

बिहार में इओयू ने बीते दिनों जिन सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की थी उसमें इंजीनियरों की संख्या सबसे अधिक है. इसी वजह से अब भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी देने पर ईनाम देने की व्यवस्था की जा रही है.

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए अब निगरानी विभाग ने सूचना देने वालों को ईनाम देने की व्यवस्था की है. सूचना सही पाये जाने पर गुप्त सेवा कोष से सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार से 50 हजार रुपये तक की प्राेत्साहन राशि दी जायेगी. वहीं कोर्ट में आरोपी का दोष सिद्ध होने पर अधिकारी की संपत्ति जब्ती आदि से सरकार को जो आय होगी उसका दो फीसदी भी दिया जायेगा.

गवाहों को भी प्रतिदिन 200 रुपये देने का नियम 

हालांकि सूचना देने वालों के लिए अधिकतम राशि पांच लाख रुपये निर्धारित कर दी गयी है. गवाहों को भी अब ट्रेन – बस का पूरा भाड़ा देने के अलावा 200 रुपये प्रतिदिन का अलग से देने का नियम है. किस अधिकारी ने नयी कार या प्राॅपर्टी खरीदी है. कहां निवेश किया है. अफसर- कर्मचारियों की अवैध कमाई – आचरण की जानकारी जुटाने को पुलिस के तर्ज पर मुखबिर (स्रोत) रखने की व्यवस्था भी विकसित की गई है.

Also Read: डिप्टी सीएम पर हमलावर हुए सम्राट चौधरी, कहा तेजस्वी यादव कोई कूलर मशीन नहीं कि जिसको चाहे ठंडा कर देंगे
अवैध कमाई में इंजीनियर सबसे आगे

इओयू ने बीते दिनों जिन सरकारी अधिकारियों- कर्मचारियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की थी, उसमें इंजीनियरों की संख्या सबसे अधिक है. दो साल पहले गोपालगंज में तैनात रहे कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी – तिरहुत नहर अंचल के एसइ, पथ निर्माण विभाग खगड़िया में तैनात रहे कार्यपालक अभियंता, मुजफ्फरपुर प्रमंडल के के भवन निर्माण विभाग के एक मंडल कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल एक, पटना के एक कार्यपालक अभियंता , सोनपुर में तैनात रहे पीएचइडी के कनीय अभियंता और ग्रामीण कार्य विभाग पटना के एक कार्यपालक अभियंता आदि की संपत्ति जब्त की सिफारिश की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें