13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीटवेव पर सतर्कता

पटना .पूरे राज्य में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में और ज्यादा तापमान बढ़ने की संभावना है. इससे निबटने के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है.

सभी अस्पताल 24 घंटे अलर्ट मोड पर, डॉक्टर भी ऑन कॉल किये गये तैनात

सभी अस्पतालों में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी एंबुलेंस की सुविधा

संवाददाता,पटना

पूरे राज्य में भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आने वाले दिनों में और ज्यादा तापमान बढ़ने की संभावना है. इससे निबटने के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी कर दिया है. चिकित्सा महाविद्यालयों से लेकर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्मी से बचाव की तैयारी की गयी है. सभी सिविल सर्जन व चिकित्सा पदाधिकारी को राज्य स्वास्थ्य समिति ने पत्र भेजकर व्यवस्था को और सुदृढ़ करने को कहा है. इसमें अस्पतालों में दवाई, डेडिकेटेड वार्ड, विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ पारा चिकित्सक कर्मियों की उपस्थिति और एंबुलेंस सुविधा से लेकर जांच संबंधी सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश में कहा है कि पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेज से लेकर सभी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा 24 घंटे काम करेंगी. लू से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अस्पतालों में दवाई से लेकर जांच में हीटरेट, रेस्पेरटरी रेट के साथ बल्ड प्रेशर की जांच नियमित की जाये. लू से पीड़ित मरीजों का कंप्लीट ब्लड काउंटिंग, इलेक्ट्रोसाइट और इसीजी के अलावा लीवर व किडनी की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. सभी अस्पताल में डेडिकेटेड वार्ड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है. डेडिकेटेड वार्ड में 24 घंटे चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सक कर्मियों की रोस्टर प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. अधिक गर्मी और हीटवेव से बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती और धातृ महिलाओं को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी अस्पतालों में 24 घंटे ऑनकॉल अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये. जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ संबद्ध एंबुलेंस को 24 घंटे अलर्ट रखने की भी हिदायत दी गयी है. सभी अस्पतालों के सामान्य वार्ड में एसी और कूलर के साथ अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें