14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का करोड़पति अधिकारी: पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी, पत्नी के नाम से 10 प्लॉट

मुजफ्फरपुर पूर्वी के प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मुशहरी प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार के ठिकानों पर निगरानी का छापा पड़ा. संतोष कुमार करोड़पति निकले.पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक उन्होंने प्रॉपर्टी बनायी.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी में मुजफ्फरपुर पूर्वी के प्रभारी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह मुशहरी प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार करोड़पति निकले . शनिवार को उनके आवासीय व कार्यालय परिसरों में हुई छापेमारी में करीब 2.64 करोड़ रुपये के प्लाॅट, फ्लैट व दुकान, बैंकों में जमा 1.31 करोड़ रुपये सहित बड़ी मात्रा में हीरा, सोना व चांदी की ज्वेलरी का पता चला है.

पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी बनायी

मुशहरी प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पटना से लेकर दिल्ली, नोएडा व गुड़गांव तक प्रॉपर्टी बनायी है. इस संबंध में निगरानी थाने में प्रारंभिक करीब 2.43 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है.

दो टीमों ने की कार्रवाई :

निगरानी की दो अलग-अलग टीमों ने शनिवार को मुजफ्फरपुर स्थित उनके कार्यालय और वैशाली के हाजीपुर स्थित उनके आवास पर एक साथ छापेमारी की. हाजीपुर के बुद्धा कॉलोनी आदलवारी स्थित उनके चार मंजिला आवास पर हुई छापेमारी में 13.70 लाख रुपये नकद, 13 लाख रुपये से अधिक के हीरे के जेवरात, एक किलो से अधिक सोने के जेवरात और सवा किलो से अधिक चांदी के जेवरात की जानकारी मिली. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में किसान विकास पत्र के रूप में 9.80 लाख रुपये निवेश का पता चला.

Also Read: Bihar MLC Chunav: बिहार विधान परिषद चुनाव का मतदान कल, 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
परिजनों के नाम से भी धन जमा

पदाधिकारी संतोष कुमार एवं इनके परिजनों के नाम से 25 लाख रुपये से अधिक की एलआइसी की आठ पॉलिसी, आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ की पांच पॉलिसी, आइसीआइसीआइ लोंबार्ड की एक तथा बजाज एलायंज की दो पॉलिसियों की जानकारी मिली है. इनकी पत्नी के नाम से मुजफ्फरपुर पोस्ट ऑफिस में 37 लाख रुपये से अधिक जमा राशि का पीपीएफ खाता है. इसके अलावा उनके विभिन्न बैंक खातों में 1.21 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि दस लाख रुपये विभिन्न वित्तीय संस्थानों में निवेश किया गया है.

पत्नी के नाम से मिले जमीन के 10 प्लॉट

जांच में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पटना, मुजफ्फरपुर, गुड़गांव, नोएडा से लेकर दिल्ली तक फ्लैट, प्लॉट, मकान व दुकान की जानकारी मिली है. इनमें अधिकांश इनकी पत्नी ममता कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरपुर के मुशहरी, पटना के फुलवारीशरीफ, सारण के सोनपुर, वैशाली के हाजीपुर में इनके व इनकी पत्नी के नाम से करीब दस प्लॉट रजिस्टर्ड हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें