Bihar News: मुजफ्फरपुर जिला परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के आवास पर विजिलेंस का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग ने उनके पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर यह छापेमारी की है. अभी तक की जानकारी के अनुसार रजनीश लाल के आवास से करीब 40 लाख से अधिक रुपये बरामद हुए हैं. मुजफ्फरपुर आवास से 37000 कैश बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के डीटीओ रजनीश लाल के पहले पटना स्थित आवास पर छाया मारा गया. उसके बाद उनके मुजफ्फरपुर स्थित घर की भी जांच की गई है. ताजा जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम अभी आवास पर बरामद रूपये की गिनती कर रही है.
विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक रजनीश लाल के आवास से एक बंदूक भी बरामद किया गया है, जिसका लाइसेंस मांगा जा रहा है. वहीं घर पर से सोने का बिस्कुट भी मिला है, जिसे निगरानी विभाग द्वारा कीमत की जानकारी जुटाई जा रही है. छापेमारी के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
इधर, विजिलेंस की टीम ने मुजफ्फरपुर डीटीओ के दफ्तर पर भी पहुंची है. बताया जा रहा है कि पटना से प्रोबिशन डीएसपी आदित्य राज, इंस्पेक्टर शालीग्राम यादव सहित कई अधिकारी शामिल हैं.
Also Read: Bihar STET: शिक्षा मंत्री बोले, मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले क्वालिफाइड छात्रों के हक में आयेगा फैसलाPosted By : Avinish Kumar Mishra