पटना में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर के ठिकाने पर निगरानी की रेड, 50 लाख से अधिक कैश बरामद
सिवान में पोस्टेड रहे जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण प्रसाद के यहां निगरानी की छापेमारी हुइ् है. पटना के एक फ्लैट में ये छापेमारी की गयी जहां 50 लाख से अधिक कैश बरामद हो चुके हैं.
बिहार में फिर एक बार भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर निगरानी का डंडा चला है. आय से अधिक संपत्ति मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण प्रसाद के यहां निगरानी की छापेमारी हुई है. बुधवार को निगरानी की टीम ने पटना के गोला रोड के पास रंजन पथ में ये कार्रवाई की है. छापेमारी के दौरान फ्लैट से अभी तक करीब 60 लाख रुपये कैश के रुप में बरामद किये जा चुके हैं.
कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग में कार्यरत थे और सिवान में उनकी पोस्टिंग थी. निगरानी विभाग को इसकी शिकायत मिली थी कि अवैध तरीके से अभियंता ने आय से अधिक संपत्ति अर्जन की है. जिसके बाद निगरानी की टीम ने बुधवार को पटना में गोला रोड के पास रंजन पथ में मौजूद इंद्रा एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 204 में रेड मारा है. जानकारी के अनुसार, कैश के साथ ही कई संपत्तियों के दस्तावेज भी पाए गये हैं.
खबर अपडेट की जा रही है…