15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगरानी की रेड: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के पटना व किशनगंज आवास पर छापे, करोड़ों की संपत्ति बरामद

शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान निगरानी को अब तक पांच करोड़ से अधिक कैश मिले हैं. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है.

पटना. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है. बावजूद इसके ऐसे अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को निगरानी विभाग की टीम ने राजधानी पटना में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान निगरानी को अब तक पांच करोड़ से अधिक कैश मिले हैं.

इंजीनियर संजय कुमार राय किशनगंज प्रमंडल में हैं तैनात

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से ही निगरानी की टीम भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. निगरानी की टीम इंजीनियर के पटना और किशनगंज स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. आरोपी इंजीनियर संजय कुमार राय ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल में तैनात है.

कई अन्य दस्तावेज भी हाथ लगे

बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान किशनगंज स्थिति आवास से करीब चार करोड़ और पटना के आवास से एक करोड़ रुपए बरामद हुए हैं. छापेमारी के दौरान निगरानी के हाथ कई अन्य दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. फिलहाल पटना और किशनगंज में आरोपी इंजीनियर के घर निगरानी की टीम छानबीन कर रही है.

सहयोगी के घर रखता था पैसा

निगरानी विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार पटना स्थित गोला रोड, दुल्हिन बाजार और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर अपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है. इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी.

नोटों के मिलान में जुटी टीम 

किशनगंज से करीब चार करोड़ से अधिक रुपये बरामद हो चुके हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रू नकद मिले हैं. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें