पटना में CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर विजलेंस की रेड, आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी

पटना में निगरानी विभाग ने आज मंगलवार को एक और अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. धनरुआ की सीडीपीओ ज्‍योति कुमारी के ठिकानों पर रेड मारा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 11:35 AM

पटना में निगरानी विभाग के रडार पर एक और अधिकारी चढ़ चुकी हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजलेंस की टीम ने मंगलवार सुबह धनरुआ की सीडीपीओ ज्‍योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की है. पटना के आरपीएस मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22 नवंबर को विशेष निगरानी इकाई ने धनरुआ सीडीपीओ ज्‍योति कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. जिसके आलोक में आज ये छापेमारी की जा रही है. निगरानी की टीम मंगलवार सुबह जब सीडीपीओ के घर पर पहुंची तो हड़कंप मच गया. विजलेंस की टीम अंदर घुसी और जांच शुरू की.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्पेशल विजलेंस यूनिट ने ज्‍योति कुमारी के खिलाफ भादवि की धारा 13(1), 13(2) के तहत केस दर्ज किया है. आय से अधिक संपत्ति जुटाने के कारण अधिकारी निगरानी की रडार पर चढ़ी हैं. स्‍पेशल कोर्ट की ओर से सर्च वारंट लेकर निगरानी की टीम ने छापेमारी के लिए आज दबिश डाली है.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने पंचायत भवन और टावर को बम से उड़ाया, घंटों तक मचाया तांडव

रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की सूचना है. गौरतलब है कि पिछले दिनों आय से अधिक संपत्ति जुटाने वाले अधिकारी निगरानी की रडार पर रहे हैं. कई अधिकारियों और कर्मियों के घर व अन्य ठिकानों पर विजलेंस की छापेमारी की जा चुकी है. निलंबित डीटीओ, आइपीएस अधिकारी, इंजीनियर आदि के ठिकानों पर भी इससे पहले रेड हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version