बिहार में रिश्वत देने के लिए अब निगरानी ब्यूरो देगा पैसा, घूसखोरी पर लगाम के लिए बना नया प्लान

Bribe in Bihar: ट्रैप कराने के लिए घूस के पैसे ब्यूरो के स्तर से मुहैया कराने की यह पहल पहली बार की जा रही है, हालांकि कानून में इससे संबंधित प्रावधान मौजूद है.

By Ashish Jha | January 22, 2025 11:38 AM
an image

Bribe in Bihar: पटना. बिहार में रिश्वतखोरों को दबोचने के लिए निगरानी ने नया प्लान तैयार किया है. निगरानी ब्यूरो भ्रष्ट लोक सेवकों खासकर बड़े लोक सेवकों को दबोचने के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. इसके तहत अब किसी लोक सेवक या सरकारी कर्मी के स्तर से मांगी जानेवाली घूस की राशि को निगरानी ब्यूरो मुहैया कराएगी. ट्रैप कराने के लिए घूस के पैसे ब्यूरो के स्तर से मुहैया कराने की यह पहल पहली बार की जा रही है, हालांकि कानून में इससे संबंधित प्रावधान मौजूद है.

निगरानी मुहैया करायेगा रिश्वत के पैसे

फिलहाल ट्रैप मेंजो राशि लगती थी, वह संबंधित शिकायतकर्ता की ही होती थी. घूस लेते रंग हाथ पकड़े जाने के बाद इस राशि को प्रदर्श के तौर पर जमा कर लिया जाता था. यह राशि उस समय तक संबंधित व्यक्ति को नहीं मिलती थी, जब तक इस पर कोर्ट के स्तर से फैसला नहीं आ जाता या कोर्ट में इसे प्रस्तुत कर के इस राशि को रिलीज कराने की विधिवत प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती है.

अब नहीं फसेंगे शिकायकर्ता के पैसे

इतने समय तक यह राशि निगरानी ब्यूरो में बतौर साक्ष्य जमा रहती थी. इससे शिकायतकर्ता के पैसे इतने लंबे समय तक के लिए फंस जाते थे. इस मामले में ब्यूरो के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि यह नई व्यवस्था शुरू कर दी गई है. इससे संबंधित सभी तैयारी और ट्रेजरी से राशि का बंदोबस्त कर लिया गया है. अब नई व्यवस्था से शिकायतकर्ता की जेब से पैसे नहीं फंसेंगे.

Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया

Exit mobile version