बिहार के वित्त और वाणिज्य कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि वाणिज्य कर विभाग के सभी खाली पदों को शीघ्र भरा जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 35,887 करोड़ के कर उगाही के लक्ष्य हर हाल में पूरे करने के निर्देश दिये. इसके पहले बुधवार को वित्त व वाणिज्य कर मंत्री ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की.
नया सचिवालय स्थित वाणिज्यकर विभाग में आयुक्त सह सचिव डा प्रतिमा एवं विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी का स्वागत किया. इस दौरान विभागीय आयुक्त सह सचिव डा प्रतिमा द्वारा प्रजेंटेशन देकर विभाग की तरफ से किये जा रहे कार्यों की उन्हें जानकारी दी गई.
समीक्षा के क्रम में मंत्री ने पाया कि 2021–22 के राजस्व वसूली की 35,884 करोड़ में वाणिज्य–कर विभाग को केंद्र से क्षतिपूर्ति के बदले ऋण के रूप में प्राप्त राशि भी शामिल थी. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में क्षतिपूर्ति की व्यवस्था समाप्त हो जाने के आलोक में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य 35,887 करोड़ को प्राप्त करने के लिये हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया.
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग के सभी पदों की रिक्तियां भरे जाने पर जोर दिया. साथ ही कार्य की प्रकृति को देखते हुये विभागीय पदाधिकारियों को विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट से प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता भी जतायी. मंत्री ने कहा कि वे जल्द ही राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभाग के सभी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे.
Also Read: Bihar News : बांका में चल रहा था फर्जी पुलिस थाना, यहां नकली पुलिस कर रही थी केस सॉल्व
मंत्री ने कहा कि विभाग अपने अच्छे कर दाताओं को सम्मानित करने पर विचार करे एवं व्यवसाय एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद की व्यवस्था भी बनी रहे, ताकि कर दाताओं को होनेवाले समस्याओं का ससमय समाधान निकाला जा सके.