विजय मर्चेंट : बिहार के प्रीतम का नाबाद तिहरा शतक
भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 322 रनों से हराया. बिहार के प्रीतम राज ने 277 गेंदों में सात छक्के और 44 चौकों की मदद से 304 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
पटना. भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 322 रनों से हराया. बिहार के प्रीतम राज ने 277 गेंदों में सात छक्के और 44 चौकों की मदद से 304 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बिहार ने पहली पारी में 534 रन बनाये. अरुणाचल प्रदेश की टीम पारी में 84 रन ढेर हो गयी. दूसरी पारी में भी महज 128 रन ही बनाये. बिहार की ओर से पहली पारी में सत्यम राज ने पांच विकेट झटके. दूसरी पारी में सत्यम राज, मोहित कुमार और अनीमेश राज ने तीन-तीन विकेट लेकर अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है