Gopalganj News : अंकित हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार से की मांग
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि प्रशासन और पुलिस को एक्शन लेना होगा, नहीं तो सड़क से सदन तक भाजपा द्वारा आंदोलन किया जायेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिंदू समाज को इस तरह से भयभीत करना और उनके मन में भय का वातावरण बनाना, कई सवाल खड़ा कर रहा है.
गोपालगंज जिले के बसडीला गांव के चर्चित छात्र अंकित हत्याकांड में सोमवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. नेता प्रतिपक्ष ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों से लेने के बाद कहा कि सरकार उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर इसकी जांच कराये. साथ ही फरार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर सकती, तो उनके मकानों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करे.
विजय सिन्हा ने कहा कि अंकित कुमार की 16 लोगों ने मिलकर सामूहिक रूप से हत्या की. इतनी जघन्य वारदात के मामले में अबतक आठ आरोपितों को ही पुलिस गिरफ्तार कर सकी है. प्रशासन और पुलिस को एक्शन लेना होगा, नहीं तो सड़क से सदन तक भाजपा द्वारा आंदोलन किया जायेगा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिंदू समाज को इस तरह से भयभीत करना और उनके मन में भय का वातावरण बनाना, कई सवाल खड़ा कर रहा है.
धर्मपरिवर्तन का विरोध करने वाले परिवार को धमका रही पुलिस
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उचकागांव थाना क्षेत्र के छोटका साखे गांव में एक लड़की का अपहरण किया गया और उसका धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया गया. पीड़िता ने उचकागांव थाने में मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी, तो पुलिस आरोपित हैदर के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता को ही धमका रही है. उन्होंने इस पूरे मामले में सरकार और प्रशासन से जांच कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
एसडीपीओ पर बिफरे विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष ने सदर एसडीपीओ संजीव कुमार से अंकित हत्याकांड के बारे में कार्रवाई की जानकारी ली, इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पीड़ित परिजनों पर ही गोली चलाने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों के हंगामे के बाद सदर एसडीपीओ से नेता प्रतिपक्ष ने गोली चलाने की बात जब पूछी, तो एसडीपीओ ने जवाब में कहा, आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी. एसडीपीओ के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गये और उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
15 फरवरी को बाजार बंद करायेगी भाजपा
नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि अंकित हत्याकांड, धर्मानांतरण के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो भाजपा आंदोलन करेगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को भाजपा सीएम का पुतला दहन करेगी और 15 फरवरी को बाजार बंद करायेगी.