17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध धंधे में रंगदारी की मांग पर कर दी थी विकास की हत्या

फुलवारीशरीफ. रविवार को दिनदहाड़े गौरीचक थाना अंतर्गत अजीमचक के पास पटना-गया रोड पर विकास कुमार उर्फ चोचो हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया.

फुलवारीशरीफ. रविवार को दिनदहाड़े गौरीचक थाना अंतर्गत अजीमचक के पास पटना-गया रोड पर विकास कुमार उर्फ चोचो हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में विकास के दोस्त नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जो लाइनर की भूमिका निभाया था. पुलिस ने नीतीश कुमार के पास से ₹14,000 भी जब्त किया है, जो लाइनर की भूमिका निभाने के लिए उसे दिया गया था. संपतचक के सिरपतपुर गांव के रहने वाले विकास के गांव का ही नीतीश भी रहने वाला है. गिरफ्तार लाइनर ने पुलिस को बताया है कि फतुहा के भगवानपुर इलाके का रहने वाला छोटू अपने एक दोस्त के साथ मिलकर विकास की गोली मारकर हत्या की. पुलिस ने नीतीश की निशानदेही पर छोटू के घर छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है. अब पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटू और उसके साथी को पकड़ने में लगी है. विकास उर्फ चोचो की हत्या मामले में रंगदारी की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि छोटू, विकास, नीतीश एक साथ मिलकर अवैध धंधा करता थे. हाल के दिनों में छोटू शराब का कारोबार कर रहा था. वह विकास को रंगदारी भी दिया करता था, लेकिन इन दिनों विकास ने रंगदारी की डिमांड बढ़ा दी थी जिससे ऊबकर छोटू ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. कुछ दिनों पूर्व भी छोटू और विकास में झगड़ा भी हुआ था, जिसमें विकास ने छोटू की पिटाई कर दी थी. दोनों में रुपये के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था. छोटू को यह डर सता रहा था कि विकास उसकी हत्या कर देगा. गौरीचक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छोटू से लगातार नीतीश कुमार की बातचीत हो रही थी. इधर विकास उर्फ चोचो से भी नीतीश बात कर रहा था. जांच में पता चला कि नीतीश ने विकास उर्फ चोचो और छोटू को कॉल करके वारदात वाले इलाके में बुलाया था. पुलिस मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही थी. जिससे हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने छोटू के घर से दो बाइक बरामद की है. इन दोनों बाइक का उपयोग वारदात में किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें