पटना : कानपुर एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सरकार को पलटने से बचाने के लिए कार का पलटना जरूरी था। तेज प्रताप का यह बयान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव के उस बयान से मिलता जुलता है जिसमें उन्होंने कहा है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचायी गयी है.
Also Read: Flood in Bihar: नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार के कई जिलों में हाइ अलर्ट, बाढ़ का खतरा
इधर, राजद के सांसद व मनोज झा ने भी कहा है कि अगर विकास दूबे की एनकाउंटर में मौत की खबर सच है, तो मान लीजिए पूरे सिंडिकेट के काले सच का भी एनकाउंटर कर दिया गया. सिस्टम ने अपने को नंगा होने से बचा लिया.
कल के महाकाल मंदिर के विजुअल से लेकर अब तक कि कथा कितनी मासूम है. इसे ही अंतिम सत्य मान आगे बढिए. मनोज झा के ट्वीट पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है कि न रही बांस न बजेगी बांसुरी.
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को भी शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन पुलिस को बधाई देने संबंधी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा था कि “विकास” की आड़ में जनता को मुर्ख बनाने के लिए आपको बधाई.
सरकार को पलटने से बचाने के लिए कार का पलटना जरूरी था।#vikasDubeyEncounter
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 10, 2020
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya