Vikash Dubey Encounter : तेजप्रताप यादव ने कसा तंज, कहा ” सरकार बचाने के लिए कार पलटना जरूरी था “

पटना : कानपुर एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सरकार को पलटने से बचाने के लिए कार का पलटना जरूरी था। तेज प्रताप का यह बयान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव के उस बयान से मिलता जुलता है जिसमें उन्होंने कहा है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचायी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 9:51 AM

पटना : कानपुर एनकाउंटर में विकास दुबे के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सरकार को पलटने से बचाने के लिए कार का पलटना जरूरी था। तेज प्रताप का यह बयान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव के उस बयान से मिलता जुलता है जिसमें उन्होंने कहा है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचायी गयी है.

Also Read: Flood in Bihar: नेपाल में भारी बारिश के बाद बिहार के कई जिलों में हाइ अलर्ट, बाढ़ का खतरा
राजद के सांसद मनोज झा ने कहा

इधर, राजद के सांसद व मनोज झा ने भी कहा है कि अगर विकास दूबे की एनकाउंटर में मौत की खबर सच है, तो मान लीजिए पूरे सिंडिकेट के काले सच का भी एनकाउंटर कर दिया गया. सिस्टम ने अपने को नंगा होने से बचा लिया.

मनोज झा के ट्वीट पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा

कल के महाकाल मंदिर के विजुअल से लेकर अब तक कि कथा कितनी मासूम है. इसे ही अंतिम सत्य मान आगे बढिए. मनोज झा के ट्वीट पर शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है कि न रही बांस न बजेगी बांसुरी.

तेज प्रताप यादव ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर भी कसा था तंज 

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को भी शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन पुलिस को बधाई देने संबंधी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा था कि “विकास” की आड़ में जनता को मुर्ख बनाने के लिए आपको बधाई.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version