रंगदारी नहीं देने पर ग्रामीण चिकित्सक का सिर फोड़ा
मसौढ़ी. रंगदारी नहीं देने पर थाना के दाउदपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक की क्लिनिक पर आकर बदमाशों ने मारपीट की.
मसौढ़ी. रंगदारी नहीं देने पर थाना के दाउदपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक की क्लिनिक पर आकर बदमाशों ने मारपीट की. इस संबंध में ग्रामीण चिकित्सक सोहन कुमार ने थाने के जेपी रोड, लखीबाग निवासी मिथलेश कुमार समेत पांच के खिलाफ रविवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस ने मिथलेश कुमार को गिरफ्तार कर शाम में जेल भेज दिया जबकि अन्य आरोपित फरार हैं. आरोप है कि शनिवार की शाम सभी आरोपित सोहन कुमार की क्लिनिक पर चढ़ आये और उनसे रंगदारी की मांग की. रंगदारी देने से मना करने पर आरोपितों ने रॉड से वार सिर फोड़ दिया व काउंटर को क्षतिग्रस्त कर पांच हजार रुपये भी लूट लिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि 25 अप्रैल को सोहन कुमार का मोबाइल खो गया था और मिथलेश को मिल गया था. उसके बाद मिथलेश उस मोबाइल को देने के एवज में उनसे पांच सौ रुपये लिया था. उसके बाद फिर वह अन्य आरोपितों के साथ शनिवार की शाम उनकी क्लिनिक पर आया और 15 सौ रुपये फिर मांगा. चिकित्सक द्वारा रकम देने से इंकार करने पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है