बिहार में गांव के लोग भी अब कर सकेंगे स्पीड पोस्ट, ग्रामीण डाकघरों में नए साल से शुरू होगी सुविधा
डाकघरों में स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों की ओर से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है. लेकिन, हर डाकघरों में स्पीड पोस्ट की सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. जैसे ही वरीय अधिकारियों की ओर से मंजूरी मिलेगी. वैसे ही लोगों को गांव में ही स्पीड पोस्ट की सुविधा दे दी जायेगी.
रोहित कुमार सिंह, गया: डाक विभाग ने अपने ग्राहकों को बैंक की तरह सुविधा देनी शुरू कर दी है. पहले नेट बैंकिंग की सुविधा दी. इसके बाद गांवों में छोटे-छोटे शाखा डाकघर खोले गये. ताकि, डाक विभाग के ग्राहकों में वृद्धि हो सकें. अब नये साल में डाक विभाग ने अपने ग्राहकों को एक नयी सुविधा देने पर विचार किया है. अब गांवों में रहने वाले लोग गांव के डाकघरों से स्पीड पोस्ट कर सकेंगे. स्पीड पोस्ट करने के लिए लोगों को शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नये साल में लोगों को मिलेगी सुविधा
पहले छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन फार्म तय समय पर पहुंचे. इसलिए स्पीड पोस्ट करने के लिए शहर की दौड़ लगानी पड़ती थी. लेकिन, नये साल से यह परेशानी अभ्यर्थियों को नहीं उठानी पड़ेगी. उन्हें ही नहीं, नये साल में सभी ग्रामीण डाकघर से स्पीड पोस्ट की सुविधा सुलभ हो सकेगी. यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू कर दी गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जनवरी महीने में यह सुविधा शुरू कर दी जायेगी.
स्पीड पोस्ट की सुविधा देने की तैयारी शुरू
डाकघरों में स्पीड पोस्ट की सुविधा शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों की ओर से अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है. लेकिन, हर डाकघरों में स्पीड पोस्ट की सुविधा देने की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. जैसे ही वरीय अधिकारियों की ओर से मंजूरी मिलेगी. वैसे ही लोगों को गांव में ही स्पीड पोस्ट की सुविधा दे दी जायेगी. इस संबंध में वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि डाक विभाग के ग्राहकों को हर सुविधा घर बैठे देने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही स्पीड पोस्ट की सुविधा गांव के डाकघरों में दी जायेगी.
20 गांवों में खुले हैं शाखा डाकघर
वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने बताया कि वर्ष 2022 में 22 गांवों में शाखा डाकघर खोला गया था. इस डाकघरों में धीरे-धीरे हर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं. ताकि, गांव के लोगों को हर सुविधा मिल सकें. खास बात यह है कि ग्रामीणों को अब शाखा डाकघर में डाक जीवन बीमा की राशि अपनी पॉलिसी भी जमा कर सकेंगे. गां
Also Read: मगध यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं के आयोजन पर संकट, कंप्यूटर सेल में नहीं शुरू हुआ काम
डाकघरों को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जोड़ा जाएगा
वों के डाकघरों में स्पीड पोस्ट देने से पहले सभी शाखा डाकघरों को मोबाइल थर्मल प्रिंटर, स्मार्टकार्ड रीडर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, डिजिटल कैमरा, सिग्नेचर और दस्तावेज स्कैनिंग के लिए उपकरण उपलब्ध करा दिये जायेंगे. यहीं नहीं, शाखा डाकघरों को कोर सिस्टम इंटीग्रेटर से जोड़ दिया जायेगा. इससे ये भी शहरी डाकघरों की तरह काम करने लगेंगे. इंडिया पोस्ट पेंमेंट्स बैंक की सहायता से घर बैठे लोगों को बैंकिंग की सुविधा भी मिलेगी.