बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के कटौना के ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर फोरलेन को घंटों जाम कर दिया.
खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के कटौना के ग्रामीणों ने पटना-बख्तियारपुर फोरलेन को घंटों जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग ने पूरे गांव की बिजली काट दी. गर्मी की वजह लोग परेशान हैं, पीने का पानी नहीं मिलने से परेशानी और बढ़ गयी. दूसरी ओर बिजली एसडीओ ने कहा कि गांव में प्रीपेड मीटर लगाने गये कर्मियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. विभाग के आदेश पर फिलहाल कटौना, मौसीमपुर एवं बैकठपुर गांव के उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाया जाना है. सड़क जाम की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सदलबल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है