शादी तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन सिवान जिले के दरौंदा में हुई खरमास के पांचवें दिन मंगलवार को एक अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. जहां, एक प्रेमी युगल को चोरी-चुपके से मिलना महंगा पड़ गया और दोनों की शादी प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में ही करा दी. मामला थाना क्षेत्र के कमसडा गांव की है, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. लेकिन उसे कहां पता था, कि आज चोरी-चुपके अपनी प्रेमिका से मिलना उसे इतना भारी पड़ जायेगा.
ग्रामीणों ने पकड़ कर करा दी शादी
दरअसल दोनों प्रेमी जोड़ों को ग्रामीणों ने एक साथ देख लिया और दोनों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के पखरेरा गांव निवासी शंकर महतो का कमसडा़ गांव निवासी संजय महतो की पुत्री सरस्वती कुमारी के साथ काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अक्सर चोरी-चुपके से अपनी प्रेमिका से आकर मिला करता था.
ग्रामीणों को हो गयी थी प्रेम-प्रसंग की जानकारी
ग्रामीणों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गयी थी. इसके बाद ग्रामीण भी इसी मौके के इंतजार में थे. वहीं प्रेमी प्रेमिका की रजामंदी से शादी कराने के बाद ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद नवविवाहित जोड़े को विदा कर दिया गया, फिलहाल इस शादी की चर्चा आसपास के मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Also Read: सिवान के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की आधा दर्जन छात्राएं खाना खाने के बाद हुईं बीमार
क्या कहते हैं लड़की के पिता
लड़की के पिता संजय महतो ने बताया कि मेरी पुत्री सरस्वती कुमारी से मिलने पचरुखी थाना क्षेत्र के पखरेड़ा निवासी शंकर कमसड़ा गांव में आता था. उसकी चाची का मायका कमसड़ा होने के कारण वो अक्सर आता था. इसी दौरान दोनों प्रेम करने लगे. सोमवार को शंकर कमसड़ा़ मेरी पुत्री से मिलने आया. मंगलवार की सुबह ग्रामीण दोनों को दरौंदा लाये. शंकर के परिजन को भी बुला लिया गया. दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करा दी गयी.