छापा मारने गयी टीम से भिड़े ग्रामीण, अपराधी को छुड़ाया
patna news:मनेर.सोमवार की शाम सादिकपुर बगीचा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस व एसआइटी की टीम के साथ गांव के कुछ लोगों की भिड़ंत हो गयी.
मनेर.सोमवार की शाम सादिकपुर बगीचा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस व एसआइटी की टीम के साथ गांव के कुछ लोगों की भिड़ंत हो गयी. छापेमारी करने एसआइटी की टीम सिविल ड्रेस में कार से पहुंची थी. इस बीच टीम ने सादिकपुर बागीचा के एक घर से सारण के एक अपराधी को पकड़ा. उसे पकड़े जाने के बाद ही लोगों ने एसआइटी की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पकड़ा गया युवक फरार हो गया. इस बीच गांव में कई राउंड फायरिंग भी हुई है. हालांकि फायरिंग की पुष्टि नहीं की जा रही है.
मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि छापेमारी की घटना में नौबतपुर की पुलिस व एसआइटी की टीम शामिल थी. जबकि सूत्रों की मानें तो दानापुर में हुई हत्या व मनेर में लूट के दौरान हत्या और बिहटा बैंक में लूट के मामले में ये छापेमारी हो रही थी. जिसमें हथियार भी बरामद हुआ और तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया है. पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में नौबतपुर पुलिस के द्वारा लिखित सूचना का इंतजार किया जा रहा है.
बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
मसौढ़ी. पुनपुन पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित उसके पड़ोस के ही एक युवक को सोमवार की दोपहर नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी. गौरतलब है कि रविवार की देर शाम युवक ने बच्ची को टाॅफी का लालच देकर गांव के आंगनबाड़ी भवन के पास ले जाकर दुष्कर्म किया था. बच्ची की मां ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि रात में उसके ससुराल में छापेमारी के दौरान वह छत से कूदकर फरार हो गया था. पुलिस के आग्रह पर ग्रामीण उससे किसी तरह संपर्क कर समझौते की बात कह उसे बुलाया. आरोपित सोमवार की दोपहर अपने ससुराल पहुंचा जहां पहले से सादे लिवास में मौजूद पुलिस ने उसे दबोच लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है