Bihar News: औरंगाबाद शहर से सटे देव प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजौली से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने पांचवीं क्लास के छात्र के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह प्रिंसिपल को स्कूल गेट पर पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
क्या है मामला
दरअसल मामला यह है कि पास के गांव की एक छात्रा स्कूल में पढ़ने जाती थी. प्रिंसिपल छात्रा को अकेले में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. ग्रामीणों के मुताबिक प्रिंसिपल करीब एक सप्ताह से छात्रा के साथ ऐसा कर रहा था. मंगलवार को प्रिंसिपल की गलत हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों से उसकी शिकायत की. छात्रा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को प्रिंसिपल ने छात्रा के निजी अंगों को छूना शुरू कर दिया और उसे गलत नीयत से देखते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसके बाद किसी तरह छात्रा वहां से भागी और घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद छात्रा के गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और इसकी शिकायत बिजौली के ग्रामीणों से की. बुधवार की सुबह जब प्रिंसिपल स्कूल आईं तो ग्रामीणों ने घटना के बारे में पूछताछ की. छात्रा ने प्रिंसिपल के सामने ही घटना की सारी जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने प्रिंसिपल की बुरी तरह पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर प्रिंसिपल को एक कमरे में बंद कर दिया.
पुलिस कर रही जांच
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. मुफस्सिल थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि स्कूल में पुलिस बल भेजा गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के संबंध में प्राचार्य रेयाज अहमद का पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका.
Also Read : Pragati Yatra: मुंगेर में सीएम नीतीश ने की सौगातों की बारिश, मॉडल अस्पताल समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रिंसिपल पर पहले भी ऐसी हरकत करने का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि यह प्रिंसिपल पहले भी अन्य स्कूलों में ऐसी हरकतें कर चुका है. इस प्रिंसिपल का जहां भी तबादला होता है, वह वहां ऐसी हरकतें करता है.
Also Read : Flipkart Godown Case: ये है गोलीकांड का मास्टरमाइंड, गिरफ्तार राजा बाबू ने किया बड़ा खुलासा