जान जोखिम में डाल जर्जर पुलिया से गुजरते हैं छह गांव के ग्रामीण

मसौढ़ी . प्रखंड की भैसवां पंचायत स्थित हसनपुरा गांव की वर्षों पुरानी पुलिया जर्जर हो चुकी है. पुलिया का आधा हिस्सा टूट कर ध्वस्त हो चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 12:25 AM

मसौढ़ी . प्रखंड की भैसवां पंचायत स्थित हसनपुरा गांव की वर्षों पुरानी पुलिया जर्जर हो चुकी है. पुलिया का आधा हिस्सा टूट कर ध्वस्त हो चुका है. उस टूटी व जर्जर पुलिया से आधा दर्जन गांव के लोगों का प्रतिदिन मसौढ़ी मुख्यालय या अन्य हिस्सों में आना-जाना होता है. ऐसी स्थिति में उनके बीच हमेशा भय बना रहता है कि शेष बची पुलिया का हिस्सा कहीं ध्वस्त न हो जाये और इसके बाद कोई बड़ी घटना घटित न हो जाये. इससे परेशान व भयभीत ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों से गुहार लगायी है कि समय रहते उक्त जर्जर पुलिया को तोड़कर नयी पुलिया का निर्माण करा दिया जाये, ताकि किसी अनहोनी से बच सके. हसनपुर गांव के मुद्रिका पासवान, सोनू साहू, सुगन कुमार, सुखवा देवी व सविता देवी समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया का निर्माण वर्ष 1995 में सांसद गणेश प्रसाद सिंह द्वारा कराया गया था. इधर बीते छह माह से पुलिया कि स्थिति काफी खराब हो चुकी है. पुलिया जर्जर स्थिति में है और ऊपर का आधा हिस्सा टूटकर गिर चुका है. इस पुलिया से हसनपुरा के अलावा जिलाबिगहा, खरजावां, गेलबिगहा, रेवां समेत अन्य गांव के दर्जनों लोगों के अलावा छोटे वाहनों का आना-जाना होता है. उन्होंने ग्रामीणों की स्थिति व उनके हित को ख्याल में रखते हुए शीघ्र पुलिया निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version