चिलचिलाती धूम में पानी के लिए दो घंटे सड़क पर डटे रहे ग्रामीण
patna news: दनियावां. प्रखंड के कंचनपुर और कुंडली गांव में पिछले कई महीनों के बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण इन गांवों के चार वार्डों के हजारों घरों की बिजली दनियावां विद्युत उप केंद्र के जेइ द्वारा काट दी गयी.
दनियावां. प्रखंड के कंचनपुर और कुंडली गांव में पिछले कई महीनों के बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण इन गांवों के चार वार्डों के हजारों घरों की बिजली दनियावां विद्युत उप केंद्र के जेइ द्वारा काट दी गयी. जिससे दोनों गांव के चार वार्डों में हजारों घरों में नल जल योजना पानी की सप्लाई बंद हो गयी. जिससे इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण चिलचिलाती धूम में एसएच -78 को दो घंटे तक जाम कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इन वार्डों में पीएचडी विभाग के जेइ की देखरेख में नलजल का पानी इन वार्डों में ठेकेदारों द्वारा लगाया गया था. बिजली बिल का भुगतान भी विभाग के ठेकेदार को करना था. पर पीएचडी विभाग के जेइ और ठेकेदारों ने बिल बिजली विभाग में नहीं जमा किया. इस कारण सोमवार को छठ के पूर्व दनियावां विद्युत उपकेंद्र के जेइ ने कुंडली और कंचनपुर गांव के चार वार्डों की बिजली काट दी. जिससे दोनों गांव के चार वार्डों में नल जल पानी की सप्लाई बंद हो गयी. इस पर महिला और पुरुष समेत सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित हो गये और हाथों में बाल्टी, तसली लेकर बिहटा-दनियावां-सारमेरा-एसएच-78 को मंगलवार की सुबह आठ बजे से दस बजे तक करीब दो घंटे जाम कर दिया. जाम के कारण भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने दनियावां जेइ विकास क्राउन को फोन कर बिजली बहाल करने का आदेश दिया. तब जाकर ग्रामीण सड़क जाम को हटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
