पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण उतरे सड़क पर
मसौढ़ी . मसौढ़ी प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत स्थित वार्ड नंबर-14 चेथौल गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शनिवार की सुबह सड़क पर उतर नारेबाजी करते हुए मसौढ़ी-पाली मार्ग को जाम कर दिया.
मसौढ़ी-पाली मार्ग को किया जाम, आश्वासन पर दो घंटे बाद हटे ग्रामीण
प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मसौढ़ी प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत स्थित वार्ड नंबर-14 चेथौल गांव के दर्जनों महिला-पुरुष शनिवार की सुबह सड़क पर उतर नारेबाजी करते हुए मसौढ़ी-पाली मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीण अपने गांव में पानी कि समस्या से परेशान होकर सड़क पर उतर आये थे. गांव के रविंद्र सिंह, भगवानिया देवी, रीना देवी, सुनैना देवी, नीलम देवी व रूणा देवी समेत अन्य का आरोप था कि हमारे वार्ड नंबर-14 में आज तक मुख्यमंत्री नल जल योजना से कोई काम नहीं हुआ है. गांव के लोग चापाकल के सहारे आज तक थे, लेकिन वह भी लेयर नीचे चले जाने की वजह से पानी देना बंद कर दिया है. मौके पर ग्रामीणों के साथ मौजूद पूर्व मुखिया व पंचायत समिति सदस्य रवींद्र सिंह का आरोप था कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की वजह से इस गांव के लोग अब तक सरकार की महत्वाकांझी योजना नल-जल से वंचित हैं. वहीं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण कुमार का आरोप था कि नल जल को लेकर हम सभी ग्रामीण पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं और इसे लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया, लेकिन हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे और इसके लिये जिम्मेवार बीडीओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. भगवानगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार व स्थानीय समाजसेवी टनटन यादव समेत अन्य के समझाने व स्थानीय विधायक से फोन से बाद कराने के बाद करीब दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हो पाया. हालांकि सड़क जाम समाप्त होने के कुछ देर बाद मौके पर बीडीओ अमरेश कुमार पहुंचे. उन्होंने तत्काल दो चापाकल गांव में लगाने का आदेश दे दिया. जहां तक नल जल का सवाल है, इसके लिए पीएचइडी से संपर्क कर इसका भी समाधान निकाला जायेगा. एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि चेथौल समेत आसपास के गांवों में खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करने का आदेश पीएचइडी को दे दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि चेथौल वार्ड नंबर -14 के लिए नल जल का प्रस्ताव संबंधित अधिकारी से चौबीस घंटे के अंदर देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है