आधार कार्ड के नाम पर वसूली पर ग्रामीणों का हंगामा

मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड मुख्यालय में स्थित आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली किये जाने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:48 AM

मसौढ़ी. धनरूआ प्रखंड मुख्यालय में स्थित आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर आवेदकों से अवैध वसूली किये जाने के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान हंगामे की सूचना पर उपप्रमुख प्रेम कुमार समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और आधार कार्ड बनाने वाले कर्मियों को फटकार लगायी. हंगामा कर रहे ग्रामीण आवेदक सुजीत कुमार, रामबचन, सतीश चौधरी, पूनम कुमारी, बिट्टू कुमार, राजीव कुमार, धनवंती देवी समेत अन्य लोगों का आरोप था कि आधार कार्ड बनवाने के नाम पर उक्त कर्मियों द्वारा उनसे 200 से 500 रुपये की मांग की जा रही है, नहीं देने पर लिंक फेल होने या अन्य कोई बहाना कर उन्हें टहलाया जा रहा था. कुछ ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि आधार कार्ड के लिए उक्त सेंटर पर जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है और उसके एवज में आवेदकों से 800 से 1000 रुपये वसूले जाते हैं. हंगामे की सूचना पर धनरूआ बीडीओ सीमा कुमारी ने आधार कार्ड बनाने वाले कर्मियों की जमकर क्लास लगायी. उन्होंने इस बाबत बताया कि इसके पहले भी इस तरह की शिकायत मिल चुकी है. आगे से ऐसी शिकायत मिली तो वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अनुशंसा करेंगी. इधर इस बाबत एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि हंगामे की सूचना प्राप्त हुई है .पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद संबंधित कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version