धनरूआ के लरहा के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की घोषणा वापस ली
एक माह से अनुमंडल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना धनरूआ के लरहा के ग्रामीणों द्वारा बोट बहिष्कार की घोषणा अंततः एसडीओ के प्रयास से सुलझ गया़
मसौढ़ी. एक माह से अनुमंडल प्रशासन के लिए सिरदर्द बना धनरूआ के लरहा के ग्रामीणों द्वारा बोट बहिष्कार की घोषणा अंततः एसडीओ के प्रयास से सुलझ गया और ग्रामीणों ने बोट बहिष्कार की घोषणा केवल वापस ही नहीं ली बल्कि आसपास के गांवों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी भी ली है. शुक्रवार को एसडीओ अमित कुमार पटेल के कार्यालय कक्ष में ग्रामीणों के साथ बातचीत के बाद सहमति बनी. धनरूआ के लरहा के ग्रामीण गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज थे और उन्होंने पिछले चुनाव में भी बोट बहिष्कार किया था. इधर इस बार भी उनके द्वारा वोट बहिष्कार करने की घोषणा की थी. इधर एसडीओ ग्रामीणों के बोट बहिष्कार की घोषणा के बाद गांव में दो -दो बार जाकर ग्रामीणों को समझाया. बुधवार की बैठक में ग्रामीणों ने बातचीत कर निर्णय लेने के लिए दो दिन का वक्त मांगा था. इसी के तहत शुक्रवार को एसडीओ व ग्रामीणों के बीच बैठक हुई और इस संबंध में ग्रामीण वोट बहिष्कार की घोषणा वापस ले लिया. एसडीओ ने ग्रामीणों के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है