पटना़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पटना पहुंचने के पहले प्रदेश कांग्रेस के दो नेताओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी जिम्मेदारियों से त्यागपत्र दे दिया. त्यागपत्र देनेवालों में विनोद कुमार शर्मा और अरविंद कुमार ठाकुर शामिल हैं. विनोद कुमार शर्मा ने पार्टी पर यह आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया है कि कांग्रेस ने बिहार में जंगल राज पार्ट-2 की शुरुआत करनेवाली राजद के साथ गठबंधन बना लिया है. साथ ही उन्होंने कन्हैया कुमार को दिल्ली से प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर भी विरोध किया है. इधर अरविंद कुमार ठाकुर ने अपने त्यागपत्र में कहा है कि कांग्रेस ने हिंदुओं के आराध्य देव श्रीराम मंदिर, जनभावना के प्रतिकूल सोच, समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और धनकुबेरों की प्राथमिका देने से वह आहत हैं. दोनों नेताओं ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और भारत जोड़ो यात्रा के दायित्वों से त्यागपत्र दे दिया है. इधर पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि दोनों नेता कांग्रेस के किसी पद पर नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है