20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद तावड़े और स्मृति ईरानी 18 को बिहार आयेंगे, पीएम मोदी पर लिखी गयी पुस्तक का करेंगे विमोचन

बिहार की जिम्मेदारी मिलने के बाद विनोद तावड़े पहली बार 18 सितंबर को बिहार आ रहे हैं. भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने नेता नरेंद्र मोदी पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन करेंगी.

पटना. भाजपा रविवार को ज्ञान भवन में बड़ा आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक ‘ मोदी @ 20’ का विमोचन करने जा रही है. इस कार्यक्रम में भाजपा के नवनियुक्त बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने नेता पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन करेंगी.

पहली बार आ रहे बिहार 

बिहार की जिम्मेदारी मिलने के बाद विनोद तावड़े पहली बार यहां आ रहे हैं. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, पूर्व मंत्री नितिन नवीन और पूर्व एमएलसी किरण घई ने गुरुवार को प्रेस काॅन्फेंस कर इस बात की जानकारी दी है.

मोदी@ 20 पुस्तक का विमोचन

पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि मोदी@ 20 पुस्तक का विमोचन समारोह में भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आयेंगी. यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 वर्षों का सफरनामा दायित्व बोध के साथ परिश्रम की पराकाष्ठा के भाव से किये गये परिणामदायी कार्यों का ऐसा दस्तावेज है, जिसे देश की जनता की स्वीकृति प्राप्त है.

Also Read: Video : बिहार में झपट्टा मारकर मोबाइल छिनतई करना पड़ा मंहगा, खिड़की से मांगता रहा जान की भीख

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. सुरेश रूंगटा ने कहा कि रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित मोदी @20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक में संकलित आलेखों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे स्वप्न द्रष्टा राजनेता का चित्र उभरता है जो सपने देखता है- बड़े और असंभव लगने वाले सपने पूरे करने में लग जाता है. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन और प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें