फुलवारी में दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव, 28 गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ के संगत पर शुक्रवार की दोपहर पशुओं को अपने कब्जे में लेकर गौशाला भेज रहे गौ रक्षा दल के सदस्यों और पशु व्यापारियों के बीच हिंसक झड़प और पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 1:28 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ के संगत पर शुक्रवार की दोपहर पशुओं को अपने कब्जे में लेकर गौशाला भेज रहे गौ रक्षा दल के सदस्यों और पशु व्यापारियों के बीच हिंसक झड़प और पथराव से माहौल तनावपूर्ण हो गया. झड़प होते ही शहर की दुकानें बंद हो गयीं. बाजार में खरीदारी करने आये लोगों में भगदड़ मच गयी. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात को काबू कर लिया. पुलिस टीम मारपीट और पथराव में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान, सचिवालय डीएसपी, एसपी, फुलवारीशरीफ, जानीपुर, खगौल, बेऊर, गर्दनीबाग समेत आसपास के कई थानों की पुलिस व बिहार सैप के जवान रॉयट कंट्रोल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी बुला लिया गया. एसपी टीम के साथ इलाके में फ्लैग मार्च कर शांति माहौल बनाने की अपील करते दिखायी दिये. वहीं, घटना के बाद पहुंचे डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी दिशा-निर्देश दिये. दो दिन पहले पशुओं को कब्जे में लेने से था तनाव फुलवारीशरीफ में पशु व्यापारियों द्वारा एक ट्रक में लाये गये पशुओं को देख कर दो दिन पहले गौ रक्षा दल के लोगों ने पशुओं को अपने कब्जे में ले रखा था. इस बीच संगत पर से घायल पशुओं को गौशाला भेजने में लोग लगे हुए थे, तभी अचानक पशु व्यापारियों का जत्था वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. पशु व्यापारी अपने पशुओं को वहां से ले जाना चाह रहे थे, जिसका विरोध करने पर दोनों ओर से पथराव और मारपीट शुरू हो गयी. दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे. असामाजिक तत्वों को किया जा रहा चिह्नित : घटना के बाद सिटी एसपी पश्चिम के नेतृत्व में पुलिस बल ने संगत पर आदि इलाकों में फ्लैग मार्च किया. मामले में एएसपी विक्रम सेहाग ने कहा कि दो गुटों के बीच झड़प के बाद संगत पर मारपीट और पथराव की घटना हुई थी. दोनों तरफ से बवाल और मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. मोबाइल में लिये गये वीडियो और सीसीटीवी फुटेज देख कर लोगों को पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है 38 मवेशियों से भरे ट्रक को किया गया था जब्त : एसपी फुलवारीशरीफ में शुक्रवार की शाम हुई हिंसक झड़प मामले में एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि बीते 3 सितंबर को रात्रि साढ़े 9 बजे के करीब फुलवारीशरीफ थाना के सहयोग से 38 मवेशियों से लदे ट्रक को सुरक्षित जब्त किया गया था. इसका जिम्मेनामा पर संगत स्थित गौशाला में रखा गया था. वहीं गुरुवार को ढ़ाई बजे के करीब बगैर पुलिस की सूचना व न्यायालय की अनुमति के बगैर सभी मवेशियों को गौशाला से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पक्ष के द्वारा विरोध किया गया, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच हल्का विवाद हुआ है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच मामला को शांत करवाया. एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि दोनों पक्षों में से 28 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वीडियोग्राफी व ड्रोन से इलाके की निगरानी : उन्होंने बताया कि इलाके में पुलिस लाइन से पुलिस बल लगाये गये हैं. इसके अलावा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. वीडियोग्राफी व ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस बल द्वारा लगातार फ्लैगमार्च कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया जा रहा है. वहीं एसएसपी राजीव मिश्रा ने अफवाह फैलाने वालों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया है. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version