बिहार विधानसभा चुनाव 2025: वीआईपी प्रमुख का बड़ा दावा, पढ़िए अतिपिछड़ों को लेकर क्या है प्लान…

वीआईपी पार्टी में शामिल हुए लोगों से मुकेश सहनी आग्रह किया कि आप अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ें. पढ़िए मुकेश सहनी ने क्यों ऐसा कहा...

By RajeshKumar Ojha | August 13, 2024 6:39 PM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को दांगी समुदाय के सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने इनको पार्टी की सदस्यता दिलाया. मुकेश सहनी ने इस मौके पर पार्टी की ग्रहण करने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में आप सभी लोगों के आने से पार्टी और मजबूत होगी.

सहनी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लडना चाहती है. और उन सीटों पर जीतना भी चाहती है. मेरा भी प्रयास होगा कि हम ज्यादा सीटों पर लड़ें और जीतें. इसके लिए आप सभी के साथ की बड़ी जरुरत होगी. उन्होंने पार्टी में आए लोगों से आग्रह किया कि आप अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ें. उन्होंने इस अवसर पर साफ किया कि हमारी पार्टी अगले साल होने वाले चुनाव में 33 प्रतिशत अतिपिछड़ों को टिकट देगी. यह पार्टी के संकल्प में शामिल है.

ये भी पढ़े… पटना की सड़कें होगी चकाचक, पैसा नहीं बनेगी बाधा, पढ़िए मंत्री जी ने क्या कुछ कहा…

उन्होंने पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि पहलवान मजबूत होगा तभी विपक्ष के पहलवान को चुनाव की लड़ाई में परास्त कर सकेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव अगले साल नियत समय पर भी हो सकता है या इस साल भी हो सकता है.

दाँगी समाज के युवा नेता रंजन रार्धज उर्फ लालू दाँगी के वीआईपी में शामिल होने से माना जा रहा है कि मगध क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी. उनके साथ वीआईपी की सदस्यता लेने वालों में उमेश दाँगी, सुनील दाँगी, कविंद्र दाँगी, जितेन्द्र दाँगी, दाँगी सोनू दिनकर, मनोज दाँगी, सोनू कुमार दाँगी, निरंजन दाँगी, राधेश्याम दाँगी, दीपरंजन दाँगी, रामेश दाँगी, शम्भू दाँगी, छोटू दाँगी, नितीश कुमार, राकेश दाँगी, बिट्टू दाँगी प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version