Bihar Politics: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज महात्मा गांधी की कर्मस्थली चंपारण से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा 3.0 की शुरुआत की. सरकार बनाओ अधिकार पाओ के नारा के साथ शुरू हुई यह यात्रा विभिन्न चरणों में अगले साल दो अक्तूबर तक चलेगी.
VIP प्रमुख ने क्या कहा
VIP प्रमुख ने आज से यात्रा की शुरुआत के मौके पर कहा कि जिसके पास ताकत होती है, दुनिया उसके समाने झुकती है. उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि किस पार्टी के साथ हमे गठबंधन करना है. यह हमारी ताकत है।उन्होंने कहा कि इस यात्रा का नारा सरकार बनाओ अधिकार पाओ है. हमारे अधिकार को हनन किया जा रहा है, इसलिए हम मजबूती से महागठबंधन की सरकार बनायेंगे जिसमें हमारी सहभागिता होगी.
Also Read: CM नीतीश ने बिहटा में 300 बिस्तरों का अस्पताल और मुजफ्फरपुर के लिए करोड़ों की दी मंजूरी
VIP प्रमुख ने कहा आजकल पैसे के दम पर
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आज तक हमे हमारा अधिकार नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आजकल पैसे के दम पर राजनीति हो रही हैं आज पैसे के दम पर चुनाव लडे और जीते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम गरीब, पिछड़े के लोग हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हम जमीन पर मजबूत नहीं होंगे चुनाव नही जीत सकेंगे.
उन्होंने कहा कि चंपारण की धरती पर हम काफी मजबूत हैं. यहां अगले विधानसभा में हम ज्यादा सीट जीतेंगे. मुकेश सहनी ने पत्रकारों से कहा कि अगले विधानसभा में हम ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लडेंगे और जीतेंगे.