16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में अब भाजपा नंबर 1 पार्टी, VIP की सर्जरी ने राजद को दूसरे स्थान पर धकेला

बिहार विधानसभा में भाजपा अब सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. मुकेश सहनी की पार्टी के सभी विधायक अब वीआईपी पार्टी को छोड़कर भाजपा का साथ दे दिया है. इसके साथ ही राजद अब टॉप से हटकर दो नंबर पर आ चुकी है.

बिहार विधानसभा में अब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के तीनों विधायक अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इसके साथ ही अब विधानसभा में जहां वीआईपी पार्टी की वजूद खत्म हो चुकी है वहीं राजद अब विधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी बन चुकी है. मुकेश सहनी के मंत्री पद पर भी अब खतरा तय है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम सामने आये तो राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. आरजेडी 75 विधायकों के साथ सदन में बैठी. वहीं भाजपा ने राजद से एक सीट कम यानी 74 सीटों पर झंडा गाड़ा था और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने एनडीए के साथ रहकर ही चुनाव लड़ा था. सहनी की पार्टी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें एक विधायक का हाल में ही निधन हो चुका है.

विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कोरोनाकाल में जदयू के दो विधायकों का निधन हो गया तो उपचुनाव कराये गये. लेकिन दोनों सीटों पर जदयू ने ही फिर झंडा गाड़ा. इस तरह जदयू अभी भी 43 विधायकों के साथ विधानसभा में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. उधर मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायकों ने अब वीआईपी पार्टी का साथ छोड़ दिया और भाजपा के साथ चले गये. जिसके बाद भाजपा के पास अब 77 विधायक हो चुके हैं. विधानसभा में अब भाजपा के सबसे अधिक विधायक हैं.

मुकेश सहनी को एनडीए ने मंत्री बनाया. विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर हार के बाद भाजपा ने अपने कोटे की सीट से ही मुकेश सहनी को एमएलसी बनाया था. लेकिन यूपी चुनाव और आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर सहनी और भाजपा में दूरी बढ़ती गयी. मुकेश सहनी आगामी एमएलसी चुनाव में भी वीआईपी पार्टी की हिस्सेदारी मांगने लगे. भाजपा ने ये स्वीकार नहीं किया. उधर यूपी चुनाव में सहनी ने भाजपा से अलग मैदान सजाया.

Also Read: मुकेश सहनी को छोड़ भाजपा में गये सभी विधायक, विधानसभा में VIP का वजूद खत्म, जानें क्या बोले MLA…

यूपी चुनाव में मुकेश सहनी ने पीएम मोदी और सीएम योगी के ऊपर जमकर हमला बोला, जो भाजपा को पसंद नहीं आया. वहीं भाजपा ने इस बार समझौता स्वीकार नहीं करते हुए बोचहां सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार उतार दिये. जिसके बाद मुकेश सहनी खुलकर भाजपा के खिलाफ बयानबाजी करने लगे. अब उनके तीनों विधायक भाजपा के साथ खड़े हो चुके हैं जिसके बाद सहनी का खेल एनडीए से पूरी तरह खत्म हो चुका है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें