विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा की देश के युवाओं के भविष्य पर अग्निपथ योजना के जरीय ग्रहण लगाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में जो हो रहा है वह एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की अग्नि परीक्षा है.
देव ज्योति ने कहा की इसमें कोई शक नहीं है की अग्निपथ योजना के कारण देश में बेरोजगारी और बढ़ेगी. उन्होंने फिर से दोहराया कि वीआईपी निषादों और युवाओं की लड़ाई लड़ने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में निषादों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर वीआईपी जल्द ही आंदोलन करेगी.
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा की नियमित नौकरियों की वृद्धि में अगर सुस्ती बनी रहती है तो अग्निपथ जैसी योजना से बेरोजगारी की स्थिति में कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है. आज के युवा एक औपचारिक नौकरी वाली अर्थव्यवस्था और गुणवत्ता वाली नौकरियों के सभी लाभ मिलने की आकांक्षा रखते हैं. इसका समाधान सार्वजनिक निवेश कर बड़े पैमाने पर औपचारिक रोजगार सृजित करने से ही हो पाएगा न की अग्निपथ जैसी योजनाओं से.
देव ज्योति ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का विशाल समूह मूलत: श्रम को सस्ता बनाता है, जिससे उनकी अधिक कमाई की संभावना घट जाती है. बेरोजगार युवाओं को चार साल के लिए सैन्य प्रशिक्षण देना और फिर उन्हें नौकरी के बाजार में वापस भेज देना कोई समाधान नहीं है, खासकर तब जब वेतन भोगी नौकरियां तेजी से नहीं बढ़ रही हैं.
Also Read: पटना के नेपाली नगर में घर खाली करने का मिला नोटिस, लोगों में आक्रोश, विधानसभा में भी उठाया जाएगा मामला
देव ज्योति ने महाराष्ट्र में सरकार संकट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई राज्य सरकार को अस्थिर करना भाजपा की नियति बन गई है. लोकतंत्र में विधायकों को एक होटल में कैद करना पूरी कहानी बयां कर रही है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE