पटना. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने केंद्र सरकार से निषाद आरक्षण देने और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि बिहार के उत्थान के लिए ये दोनों मांगें बहुत अहम है और केंद्र सरकार इनपर ढुलमुल रवैया अपना रही है. केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर अपनी मंशा साफ करनी चाहिए. और जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचना चाहिए.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि निषाद आरक्षण से राज्य की चिर परिचित मांग पूरी होगी और वैसी आबादी जो विकास की मुख्य धारा से दूर है उसे आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा. ऐसे में बिहार के लिए निषाद आरक्षण काफी लाभदायक होगा.
वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जे दिए जाने की बात पर देव ज्योति ने कहा कि बिहार का तब तक पूर्ण विकास नहीं हो सकता है जब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आखिर केंद्र सरकार बिहार को उसके वाजिब हक से दूर क्यों रख रही है.
Also Read: बेगूसराय में मछली मारने के दौरान जाल में फंसा मगरमच्छ, देखने वालों की लगी भीड़
देव ज्योति का यह भी कहना था कि इन दोनों ही मांग को लेकर वीआइपी की एकदम स्पष्ट नीति है. दोनों मांगों के पूरा हो जाने से बिहार के विकास में रफ्तार आ सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी खुद इन दोनों मांगों को पूरी करने के लिए कई मंच से अपनी आवाज उठाते रहे हैं. और आगे भी वो मांग उठाते रहेंगे.