Independence Day 2022 : वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई और शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री सहनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे इस महान देश के रणबाकुरों के तप, समर्पण से आज हम आजाद हैं. हमें अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेना चाहिए.
देश आज आजादी के 75 साल होने की खुशी मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ लोगों में उत्साह है. इस शुभ अवसर पर नेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इस क्रम में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने स्वतंत्रता दिवस पर राज्य और देशवासियों को इस महापर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री सहनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे इस महान देश के रणबाकुरों के तप, समर्पण से आज हम आजाद हैं. हमें अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेना चाहिए. और साथ ही देश की तरक्की के लिए भी हमे अपने दायित्व को निभाना चाहिए.
आजादी की राह नहीं थी आसान
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख ने कहा कि आज हम आजादी के 75 वर्ष होने की खुशी में आजादी का अमृत उत्सव मना रहे हैं. आजादी की यह राह इतनी आसान नहीं थी, कई वीर सपूतों के तप, बलिदान, त्याग के कारण आज हम यहां खड़े हैं. आजादी के बाद से बाल्यकाल, यौवन काल को लांघते हुए आज भारत को एक परिपक्व देश के रूप में देखा जा रहा है.
देश के महान विभूतियों के चरणों में नमन
मुकेश सहनी ने इस मौके पर कहा की आज में देश का नेतृत्व करने वाले उन सभी महान विभूतियों के चरणों में नमन करता हूं जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान दिया. आज हम उन्हीं वीरों के कारण आजाद हैं.
Also Read: भोजपुरी गीत ‘हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा’ इंटरनेट पर मचा रहा धूम, एक मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा
अन्य नेताओं ने भी किया झंडोत्तोलन
वहीं बिहार के अन्य नेता जैसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पोलो रोड स्थित आवास पर झंडोतोलन किया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने विधानमंडल परिसर में झंडा फहराया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तिरंगा फहराया. तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. सभी जगहों पर झंडा फहराने के बाद राष्ट्र गान गाया गया.