विपुल बने बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव

बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन की आम सभा और चुनाव रविवार को राजधानी के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. चुनाव में अपूर्वा सुकांत को बिहार राज्य कबड्डी संघ का अध्यक्ष और विपुल कुमार सिंह को सचिव चुना गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 1:34 AM

पटना़ बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन की आम सभा और चुनाव रविवार को राजधानी के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. चुनाव में अपूर्वा सुकांत को बिहार राज्य कबड्डी संघ का अध्यक्ष और विपुल कुमार सिंह को सचिव चुना गया. हरिशंकर कोषाध्यक्ष पद पर चुने गये. पूर्व अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह (बिहार म्यूजियम के महानिदेशक) और सचिव कुमार विजय सिंह मागर्दशक के रूप में संघ से जुड़े रहेंगे. चुनाव अधिकारी अवकाश प्राप्त अपर जिला व सत्र न्यायधीश शशिधर विश्वकर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता आकाश राज, बिहार सरकार के खेल विभाग के पर्यवेक्षक आनंदी कुमार (सहायक निदेशक युवा, खेल विभाग बिहार सरकार) और बिहार ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक सैयद इम्तियाज हुसैन (संयुक्त सचिव, बिहार ओलंपिक संघ) की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.

कार्यकारिणी :

अध्यक्ष-अपूर्वा सुकांत. सचिव-विपुल कुमार सिंह. उपाध्यक्ष-सरोज कुमार, कुणाल आनंद, संजय कुमार सिंह. कोषाध्यक्ष-हरिशंकर. संयुक्त सचिव-पंकज कुमार कश्यप, कमल कुमार पटेल, अमित कुमार. सदस्य-रौशन कुमार, प्रशांत राज, यशपाल सिंह, मीनू कुमार सिंह, रिंकू कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version