बिहार के इस बड़े अस्पताल के ICU से हेल्थ इक्विपमेंट ले उड़े चोर, मरीज का ऑक्सीजन पाइप भी खींचा

Bihar Viral Fever : अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. जिस कर्मचारी की जिम्मेवार होगी उससे क्षति की राशि वेतन से वसूली जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2021 1:07 PM

बिहार के बेतिया जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती चौतरवा के रतवल मठहिया निवासी तारा देवी को लगाया गया मॉनीटर चोरों ने चुरा लिया है. उनको लगाए गए ऑक्सीजन पाइप को भी चोरों ने निकाल दिया. घटना बुधवार की सुबह तीन बजे के करीब की है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रमोद तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है. जिस कर्मचारी की जिम्मेवार होगी उससे क्षति की राशि वेतन से वसूली जाएगी. आईसीयू के बेड नं. डी19 पर इलाजरत तारा देवी की बहू विभा मिश्रा ने बताया कि सुबह 3 बजे एक व्यक्ति बेड के पास आया. उसके पहले उसने वार्ड की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया.

वह व्यक्ति मंगलवार को नर्सिंग ऑफिसर जहां बैठती है वहीं पर बैठा हुआ था. उस व्यक्ति ने बेड के पास आकर कुछ स्वीच को ऑन ऑफ किया. उसके बाद वह चला गया. इसी बीच एक दूसरा युवक आया और उसने बताया कि मॉनीटर खराब है. तब विभा मिश्रा ने विरोध जताया और कहा कि यह काम कर रहा था. खराब नहीं था. लेकिन उस व्यक्ति ने अपने को अस्पताल का कर्मचारी बताया और जबरन मॉनीटर निकाल लिया.

अफरा-तफरी में उसने मरीज का ऑक्सीजन भी निकाल दिया. इसके बाद उसने कहा कि दूसरा मॉनिटर लेकर आ रहा है, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. जीएमसीएच के प्रत्येक तल्ले पर सुरक्षा गार्डो की तैनाती है. मुख्य दरवाजे के साथ-साथ पीछे के दरवाजे पर भी गार्ड तैनात है. ऐसे में चोर मॉनीटर को अस्पताल से कैसे लेकर चला गया.

Also Read: Viral Fever ने खोली बिहार के SKMCH की बदहाली की पोल, कंधे पर बच्चों को ढो रहे माता-पिता

Posted By : Avinish Mishra

Next Article

Exit mobile version