12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video : शेरनी ने जिराफ के बच्चे पर किया हमला तो मां ने किया ऐसा पलटवार, देख कर दंग रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी ने कैसे एक जिराफ़ के बच्चे पर हमला कर दिया. लेकिन जब जिराफ़ की मां शेरनी की तरफ गुस्से में भागती है तो शेरनी वहां से उलटे पांव लौट जाती है.

सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों का वीडियो वायरल होता रहता है. लोगों द्वारा अलग अलग जानवर के अलग अलग करतब खूब पसंद किये जाते हैं. लोगों द्वारा आए दिन इंटरनेट पर कभी कुत्ते-बिल्लियों की मस्ती करते और अनोखे करतब दिखाते हुए वीडियो तो कभी जंगली जानवर द्वारा दूसरे जानवर का शिकार करते हुए वीडियो खूब शेयर किया जाता है. इसी तरह का अब एक और वीडियो सामने आया है. शेरनी और जिराफ़ से जुड़े इस वीडियो में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी ने कैसे एक जिराफ़ के बच्चे पर हमला कर दिया. लेकिन जब जिराफ़ की मां की नजर हमला करती हुई शेरनी पर पड़ती है तो वो शेरनी की तरफ गुस्से में भागती है. अपने तरफ जिराफ़ को आता देख शेरनी वहां से तुरंत भाग जाती है. शेरनी को भगा देने के बाद मां वापस अपने बच्चे के पास आ जाती है.

https://www.instagram.com/p/CjvN_6qrV95/
शेरनी ने पकड़ा बच्चे का गला 

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी ने जिराफ़ के बच्चे पर उस वक्त हमला किया जब वो आराम से जंगल में बैठकर अपनी भूख मिटा रहा था. उसी दौरान एक खूंखार शेरनी जिराफ़ के बच्चे के पास आती है और उसका गला दबोच लेती है. अपने बच्चे पर शेरनी का हमला देखते हुए मां शेरनी की तरफ लपकती है.

यूजर कर रहे कमेन्ट 

जंगली जानवरों से जुड़े इस वीडियो को इंस्टाग्राम के एक चैनल animals_powers पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है “मां जिराफ अपने बच्चे को शेरनी से बचाती है.” लोगों द्वारा भी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. दो दिन में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 12 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. यूजर द्वारा इस वीडियो पर कई तरह के कमेन्ट किये जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘मां की ताकत’ तो वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘आशा है कि बच्चा ठीक हो’ इसी तरह कई और लोगों ने भी इस वीडियो पर कमेन्ट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें