कैंपस : इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को वर्चुअल इंटर्नशिप का मिलेगा मौका

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए अब वर्चुअल इंटर्नशिप का मौका.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 7:32 PM

संवाददाता, पटना

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स अब वर्चुअल इंटर्नशिप कर सकेंगे. इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने एंसिस मिडास आइटी और बाधवानी फाउंडेशन के साथ करार किया है. करार के अनुसार मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसी साल इंडस्ट्री सह वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी https://internship.aicte-india.org/ पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इंटर्नशिप के बाद इन स्टूडेंट्स के प्रदर्शन के आधार पर इन कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा. इसमें यूके, यूएस, जापान, चीन, रशिया, यूएइ समेत अन्य देश शामिल हैं. स्टूडेंट्स को रोजगार से जोड़ने के मकसद से इंडस्ट्री दो लाख वर्चुअल इंटर्नशिप करवायेगी. स्टूडेंट्स को व्यावहारिक उद्योग अनुभव और रोजगार क्षमता बढ़ाने पर भी काम होगा. इसमें एक लाख इंटर्नशिप इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकैनिकल, ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस और सिविल इंजीनियरिंग प्रोग्राम तो अन्य एक लाख वर्चुअल इंटर्नशिप अन्य ब्रांच के स्टूडेंट्स के लिए रहेगी. इसका मकसद तकनीकी पढ़ाई के साथ-साथ इसे रोजगार से जोड़ना भी है.

इंडस्ट्री स्टूडेंट्स को अपनी जरूरतों के आधार पर देगी ट्रेनिंग

एआइसीटीइ ने कहा है कि मार्केट डिमांड के आधार पर युवाओं को तैयार करना जरूरी है. इसी के तहत वर्ष 2025 तक एक करोड़ इंटर्नशिप करवाने का लक्ष्य रखा गया है. इंटर्नशिप के बाद स्टूडेंट्स को बेहतर रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे. क्योंकि इंटर्नशिप के दौरान इंडस्ट्री उन्हें अपनी जरूरतों के आधार पर ट्रेनिंग देगी. इससे अच्छे पेशेवर तैयार होंगे. स्टूडेंट्स व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. लाखों स्टूडेंट्स के लिए रोजगार क्षमता को बढ़ाना और उद्योग जगत की उभरती हुई मांगों के अनुसार कार्य बल तैयार करना है.

इन ब्रांच के स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

एंसिस तीन प्रमुख क्षेत्रों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक एनालिसिस, फ्लुइड डायनेमिक्स और स्ट्रक्चरल एनालिसिस में 50 हजार इंटर्नशिप करायेगी. इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस, मेकैनिकल एरिया के स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा. जबकि मिडास आइटी दो डोमेन ब्रिज एनालिसिस एंड डिजाइन और जियोटेक्निकल एनालिसिस सिमुलेशन में 50 हजार वर्चुअल इंटर्नशिप देगी. इसमें सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंट्स को लाभ होगा. इसके अलावा वाधवानी फाउंडेशन विशेष रूप से रोजगार कौशल विकसित करने के लिए एक लाख इंटर्नशिप देगी. इसमें छात्रों को नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार करने को सुनिश्चित किया जायेगा. इस एरिया में इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच के छात्र भाग ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version