12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलाई लामा की जासूसी के आरोप में पकड़ी गई चीनी महिला का वीजा रद्द, जारी हुआ लीव इंडिया का नोटिस

चीनी महिला की तलाश वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में की जा रही थी. जांच में उसके गया जिले में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्हें अब भारत से डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

भारत में प्रवास करने के लिए तय अवधि से ज्यादा दिनों तक ठहरने के आरोप में चीन की महिला सांग जियालॉन को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया. महिला का वीजा कैंसिल करते हुए उसे भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. इस बीच दलाई लामा की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है.

2019 में पहली बार भारत आयी थी महिला 

गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि जियालॉन से पूछताछ के आधार पर यह पता चला कि वह 19 अक्तूबर 2019 को पहली बार भारत आयी थी. इस दौरान दलाईलामा से दीक्षा ग्रहण करने वह बोधगया भी आयी थी. इसके बाद वह जनवरी 2020 में नेपाल चली गयी और चार दिन बाद 20 जनवरी 2020 को वापस भारत पहुंच गयी. हालांकि, इनका वीजा 2024 तक वैध है, पर वीजा के शर्तों के अनुसार, इन्हें लगातार 90 दिनों तक भारत में रहने की अनुमति थी, पर इसका उल्लंघन करते हुए वह नेपाल चली गयी और फिर हिमाचल प्रदेश में रह रही थी.

महिला के पास नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में जियालॉन ने बताया है कि वह हिमाचल प्रदेश में ही सेंट्रल तिब्बत सावा एसोसिएशन, मैक्लिाडगंज में ही रह रही थी. इस दौरान वह दलाई लामा की टीचिंग सुनने 22 दिसंबर को बोधगया पहुंची. एसएसपी ने बताया कि वह कालचक्र मैदान के पास महारानी रोड में एक गेस्ट हाउस में रह रही थी, जहां उसके कमरे की भी तलाशी ली गयी. वहां कोई संदिग्ध सामान या कागजात बरामद नहीं हुआ है.

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ 

विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा फिलहाल महिला से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. नियमानुसार इन्हें एफआरआरओ, कोलकाता द्वारा लीव इंडिया का नोटिस जारी करते हुए वीजा को रद्द कर दिया गया है. साथ ही, एफआरआरओ, दिल्ली को पास डिपोर्ट करने के लिए भेजा जायेगा. एसएसपी ने कहा कि दलाईलामा की सुरक्षा को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया गया है व एहतियात भी बरती जा रही है.

Also Read: दलाई लामा की जासूसी करने के शक में चीनी महिला हिरासत में, महिला के भारत आने का कोई रिकॉर्ड नहीं
नेपाल की महिला के साथ रह रही थी चीन की महिला

सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर बोधगया में बरामद चीन की 50 वर्षीय महिला सांग जियालॉन को बोधगया के गेस्ट हाउस में नेपाल की एक महिला के साथ पकड़ा गया है. वह एक पिछले महीने से नेपाल की महिला के साथ धर्मशाला में रह रही थी. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि दलाई लामा की टीचिंग सुनने आयी जियालॉन ने इंट्री पास भी नहीं बनाया था और न ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था. उसकी वीजा की वैधता समाप्त होने के बाद भी भारत व नेपाल का दौरा करते रहना व दलाईलामा के प्रवास स्थल धर्मशाला में जमे रहना संदेह के घेरे में है. पिछली बार भी जब वह बोधगया आयी थी, तब भी सुरक्षा एजेंसियों ने एक चीनी महिला से दलाईलामा को खतरा बताते हुए सतर्क किया था.

बुधवार को पुलिस ने जारी किया था स्केच

मालूम हो कि बुधवार को एक खुफिया इनपुट के बाद पुलिस चीन की इस महिला का फोटो, नाम व वीजा नंबर आदि जारी करते हुए उसके संबंध में आम लोगों से जानकारी मांगी थी. गुरुवार को पुलिस दिनभर उसकी तलाश में रही. महिला से पूछताछ के बाद विशेष जानकारी दी जायेगी, इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. उल्लेखनीय है कि दलाई लामा को नुकसान पहुंचाने को लेकर विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ चीन का भी नाम आते रहता है. ऐसे में अनधिकृत रूप से बोधगया में चीन की महिला की मौजूदगी को लेकर विभिन्न तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं.

वीजा नियमों के उल्लंघन में थी चीनी महिला की तलाश

वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मामले में बताया कि चीनी महिला की तलाश वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में की जा रही थी. जांच में उसके गया जिले में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें